वायनाड, केरल के तिरुन्नेल्ली के पास मंगलवार को जंगली हाथी के हमले में 44 वर्षीय एक स्थानीय माकपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मृतक के सी मणि बुरी तरह से घायल अवस्था में पाए गए थे। अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया। वह माकपा की तिरुनेल्ली इकाई की स्थानीय समिति के सदस्य थे।