जयंत यादव को टीम में वापसी की उम्मीद

jayant yadavनई दिल्ली, चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे आफ स्पिनर जयंत यादव को बंगलादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाले अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी की उम्मीद है। भारत की तरफ से तीन टेस्ट खेल चुके जयंत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गयी थी। वह अब चोट से उबर चुके हैं और बंगलादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए की तरफ से खेलेंगे। अभ्यास मैच पांच-छह फरवरी को हैदराबाद के सिकंदराबाद में खेला जायेगा।

जयंत ने कहा कि चोट के चलते टीम से बाहर रहना निराशाजनक रहा लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और मैदान में उतरने के लिये तैयार हैं। वह अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी की उम्मीद कर सकते हैं। जयंत भारत ए टीम में शामिल तीन स्पिनरों में से एक हैं। अन्य स्पिनरों में लेफटआर्म स्पिनर शाहबाज नदीम तथा लेफ्टआर्म स्पिनर कुलदीप यादव हैं जबकि तेज गेंदबाजों में अनिकेत चौधरी, चामा मिभलद तथा आलराउंडर हार्दिक पांड्या तथा विजय शंकर हैं।

Related Articles

Back to top button