नई दिल्ली, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में घोषित होने के आसार हैं। हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। आवर्ड ब्लैंक भेज दिए गए हैं।
अब, 15 से 20 दिन के बीच नतीजे तैयार होकर जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी।