मुम्बई, राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘मेड इन चाइना’ अब 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। पहले यह अगले साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर रिलीज होने वाली थी। तीन अन्य फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
खबरों के अनुसार, प्रभास की ‘साहू’, अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’ 15 अगस्त को रिलीज होगी। करण जौहर की ‘ब्रह्मास्त्र’ के भी 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने की अटकलें थीं लेकिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म अब 2019 के दिसम्बर में रिलीज होगी।
‘मेड इन चाइना’ का निर्देशन मिखिल मुसाले करेंगे और निर्माण दिनेश विजान के बैनर ‘मैडॉक फिल्म्स’ तले होगा। फिल्म में राजकुमार एक गुजराती व्यापारी के किरदार में नजर आएंगे और मॉनी रॉय उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी।