गाजियाबाद में आन्दोलन कर रहे एक किसान मंगू खान की मौत मामले में राजबब्बर ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि किसान को शहीद का दर्जा दिया जाए, साथ ही मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जाएं. उन्होंने लिखा है कि गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र के मंडोला गांव में जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे किसान मंगू खान की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.
यह जिला प्रशासन समेत आवास विकास परिषद की संवेदनहीनता का नतीजा है. राजबब्बर ने कहा कि पिछले एक साल से जारी इस किसान आंदोलन को यदि जिला प्रशासन गंभीरता से लेता तो शायद मंगू खान की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने कहा कि पिछले 6 दिसंबर को अर्धवस्त्र अवस्था में बैठे कई किसान बीमार भी हुए लेकिन प्रशासन ने उनसे कोई बात नहीं की. बल्कि उनकी मांगों को ठुकराता रहा. राजबब्बर ने कहा कि ये जिला प्रशासन द्वारा प्रेरित हत्या है.
उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने खोले अपने पत्ते, योगी को गढ़ मे ही मात देने की तैयारी
अभी मंगू खान जैसे धरने पर बैठे कई और किसानों की हालत खराब चल रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस घोर लापरवाही और किसान विरोधी रवैये की निंदा करती है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई मौकों पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर आन्दोलन को दबाने का प्रयास भी किया जा चुका है.