जानिये, अखिलेश यादव ने क्यों कहा मोदी सरकार से-‘न्यू इंडिया’ रहने दो, शांति से जीने दो
August 26, 2017
लखनऊ , समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘न्यू इंडिया’ रहने दो, शांति से जीने दो। अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को यह संदेश ट्वीट के माध्यम से दिया है। उन्होने कहा कि जनता को नया नहीं शांत भारत चाहिए। इसे शांत रहने दो। एेसे ‘न्यू इंडिया’ की हमें जरूरत नही
दरअसल, अखिलेश यादव का यह ट्वीट राम रहीम को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा सरकार की नाकामी के कारण होने वाले नुकसान को लेकर आया है। हरियाणा की बीजेपी सरकार की वोट बैंक की राजनीति के कारण कम से कम चार राज्यों में हिंसा हुईं , 31 मौतें और सैकड़ों लोग हताहत हुये हैं
डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को साध्वी से रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला और उससे जुड़े इलाकों में डेरा समर्थकों का उपद्रव शुरू हो गया है। फैसले के बाद बेकाबू हुए समर्थकों ने पत्थरों और लाठी-डंडों से मीडिया और सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। अखिलेश ने कहा कि बाबा राम-रहीम को हिरासत में लिए जाने के बाद उपद्रव हुआ। देश के विभिन्न शहरों सेहिंसा की खबरें आने के बाद उन्होंने ट्वीट किया- ‘न्यू इंडिया रहने दो, शांति से जीने दो।’
सच्चाई यह है कि पीएम से लेकर बीजेपी के बड़े नेता भी राम रहीम के उग्र समर्थकों को कोई कड़ा संदेश देने से बचते रहे। हरियाणा प्रशासन को फैसले के बाद हिंसा भड़कने की पूरी आशंका थी। उसके बाद भी राम रहीम के समर्थक उग्र हुए और जमकर बवाल किया और बीजेपी सरकारें मूकदर्शक बनी रहीं।