Breaking News

जानें किसने कहा, समय बर्बाद न करें, 2024 तक पीएम पद के लिए कोई वेकन्सी नहीं

नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने विपक्षी दलों के एकता के प्रयास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें समय बर्बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि वर्ष 2024 तक प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वेकेन्सी नहीं है। दादरा एवं नागर हवेली में 29 और 30 अप्रैल को संपन्न अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पासवान ने दलित समर्थक कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भरपूर तारीफ की।

साथ ही पासवान ने विश्वास व्यक्त किया कि मोदी साल 2024 तक पद पर बने रहेंगे। लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में, पदोन्नति में आरक्षण को तत्काल लागू करने के लिए संविधान में संशोधन किए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों का अभाव जारी रहने के मद्देनजर उनकी पार्टी ने निजी क्षेत्र में भी आरक्षण शीघ्र लागू करने की मांग की है। साथ ही पार्टी ने एक संकल्प पारित किया जिसमें 15 अगस्त से 26 जनवरी तक सदस्यता अभियान में देश भर में एक करोड नए सदस्य बनाने की बात कही गई है।