नई दिल्ली,बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी ने आज यहां कहा कि अस्वस्थ माहौल के कारण जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सेहत में पिछले एक हफ्ते में तेजी से गिरावट आई है.
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी 73 साल की खालिदा जिया की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य जमीरुद्दीन सरकार ने कहा कि अकेलेपन और पर्याप्त इलाज के अभाव में जिया हृदय रोग समेत कई बीमारियों से जूझ रही हैं. जिया पिछले साल फरवरी से ढाका में 200 साल पुरानी जेल में बंद है. वह भ्रष्टाचार के दो मामलों में 10 साल के जेल की सजा काट रही है.
ढाका ट्रिब्यून ने सरकार के हवाले से कहा कि, ‘खालिदा जिया जिंदगी और मौत के बीच फंसी है. खालिदा को जेल में रखना, उन्हें जमानत न देना संविधान और मानवाधिकार के विपरीत है क्योंकि किसी भी मामले में उनकी दोषसिद्धि का सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम रूप से निस्तारण नहीं किया है.