वाराणसी, भारतीय रेसलर नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने को साजिश करार देते हुये उसके माता पिता ने कहा कि बचपन में जब वो 10 साल का था तो उसे एक बार चाय दिया गया। इस पर उसने कहा था, पहलवान केवल दूध पीता है और रोटी, सब्जी, दाल, चावल खाता है।नरसिंह के माता पिता ने कहा कि जिसने कभी पान न खाया हो, चाय तक न पी हो वो ऐसे ड्रग्स क्यों लेगा। माता पिता का कहना है कि रेसलर सतपाल और सुशील कुमार के इशारे पर ऐसा हुआ है।
वाराणसी के अजगरा बाजार में उनके पिता पंचम यादव, मां भूलना देवी के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना दिया। नरसिंह यादव के गांव के लोगों ने कहा कि इसकी सीबीआई जांच कराई जाए नहीं तो 30 जुलाई को नरेंद्र मोदी के रवींद्रपुरी ऑफिस पहुंचकर 10 बसों से पूरे गांव के लोग पहुंचकर ज्ञापन देंगे। मां ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार खामोश क्यों है? जब ऐसी बात सामने आ रही कि खाने में उसे कुछ दिया गया था, तो सरकार सीबीआई जांच क्यों नहीं करा रही है?