नयी दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की मतगणना छात्रों और प्रशासन के बीच गतिरोध के कारण 11 घंटे की देरी के बाद शनिवार को शुरू हो गई।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को जेएनयू को 17 सितंबर तक चुनाव के नतीजे अधिसूचित करने से रोक दिया था। इसके बाद छात्र संचालित चुनाव समिति और सभी पार्टियों के बीच बैठक में रात करीब दस बजे मतगणना कराने का फैसला लिया गया।
जेएनयू ईसी के चेयरमैन शशांक पटेल ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर हुई। पटेल ने कहा, ‘‘चुनाव समिति ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को छात्र समुदाय की मांगों पर अपना रुख बदलने के लिए मनाने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की।’’
उन्होंने कहा कि जब कई घंटों बाद भी सहमति नहीं बन पायी तो चुनाव समिति ने रुझानों की घोषणा के साथ मतगणना शुरू कराने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि हालांकि नतीजे घोषित करने पर रोक लगी हुई है। शुक्रवार को जेएनयूएसयू चुनाव में 67.9 फीसदी मतदान हुआ जो सात वर्षों में सबसे अधिक माना जा रहा है।