जॉन अब्राहम से पहले इस एक्टर को मिली थी बाटला हाउस, नहीं बनी बात
August 6, 2019
मुंबई, बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘बाटला हाउस’ पहले सैफ अली खान को ऑफर हुयी थी।
जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नोरा फतेही और क्रांति प्रकाश झा ने अहम किरदार निभाए हैं। जॉन अब्राहम पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे। बताया जा रहा है कि बाटला हाउस जॉन अब्राहम से पहले सैफ अली खान को ऑफर की गई थी।
हालांकि उनके और निर्देशक निखिल आडवाणी के बीच तालमेल नहीं बैठा जिसके चलते यह फिल्म जॉन को दे दी गई। फिल्म बाटला हाउस की कहानी दिल्ली के जामिया नगर में साल 2008 में हुए विवादित एनकाउंटर की घटना पर आधारित है। निखिल जॉन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में काम कर चुके हैं और उन्हें लगा कि इस रोल के लिए जॉन उपयुक्त रहेंगे इसलिए उन्होंने यह रोल जॉन को दे दिया।