रांची, आम चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड में लोकसभा की तीन सीटों के लिए रविवार को हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक 28.72 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 45,64,681 मतदाता हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों लोकसभा सीटों पर कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है।
प्रदेश की तीन सीटों पर कुल 42 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन भी शामिल हैं। प्रदेश के दुमका, राजमहल और गोड्डा सीट पर मतदान हो रहा है।
चुनाव आयोग की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राजमहल में कुल 27.14 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दुमका में 28.60 प्रतिशत और गोड्डा में 30.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।