टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका….

नई दिल्ली, भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 30 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 130 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव (0 रन) और रवींद्र जडेजा (31 रन) क्रीज पर हैं.

– रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

– शिखर धवन को भी 2 रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया.

– केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर दिया.

– विराट कोहली 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कोलिन डि ग्रैंडहोम ने बोल्ड कर दिया.

– हार्दिक पंड्या को 30 रन के निजी स्कोर पर जिमी नीशाम ने अपना शिकार बनाया.

– दिनेश कार्तिक 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जिमी नीशाम ने पवेलियन लौटा दिया.

– एमएस धोनी 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउदी ने पवेलियन लौटा दिया.

– भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जिमी नीशाम ने पवेलियन लौटा दिया.

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. विजय शंकर को इस वॉर्म-अप मैच में नहीं शामिल किया गया. उन्हें एक दिन पहले अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी थी. केदार जाधव को भी बाहर रखा गया है. टीम इंडिया को अपना दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. 30 मई से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी.

Related Articles

Back to top button