नई दिल्ली, भारत और इंगलैड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टैस्ट सीरीज में अब तक टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। मोहाली टैस्ट में चोटिल होने के कारण केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को टीम मैनेजमेंट ने टीम से बाहर रखा है। सूत्रों के अनुसार इस टैस्ट मैच के दौरान एक और भारतीय ओपनर मुरली विजय चोटिल हो गए थे। मुरली विजय के पीठ में खिंचाव आ गया है। इस वजह से वह 8 दिसंबर से मुंबई में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टैस्ट में नहीं खेल पाएंगे। ज्यादादर खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टीम मैनेजमेंट के सामने फिर सवाल खड़ा हो गया है कि किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाए। ऐसे में गौतम गंभीर को एक बार फिर टीम में शामिल किया जा सकता है। गंभीर के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का आखिरी मौका साबित हो। गौतम ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में सीरीज का पहला टैस्ट खेला था। जिसकी पहली पारी में उन्होंने 29 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में गंभीर खाता भी नहीं खोल पाए थे।