ट्रेन की चपेट में आने से युगल की मौत

रायबरेली, उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के जगतपुर इलाके में बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक युगल की मौत हो गयी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौवहार ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे जगतपुर इलाके में दरियागंज और लक्ष्मणपुर के बीच नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक युवती और युवक की मौत हो गयी। युवक की शिनाख्त अंशु (22) निवासी जिगना गांव के तौर पर हुयी है जबकि युवती की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि हादसे के बाद ट्रेन के चालक ने घटना की सूचना स्टेशन पर दी।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ डलमऊ पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के कारण युगल ने आत्महत्या की है।

Related Articles

Back to top button