नई दिल्ली/रेवाड़ी, जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर तैनात जवान तेज बहादुर यादव के वायरल वीडियो के बाद से उसकी मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। दरअसल तेज बहादुर के वीडियो में खाने-पीने की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद सेना के अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए। अब उसकी पत्नी शर्मीला ने खुलासा किया है कि तेज बहादुर ने किसी के फोन से कॉल कर बताया है कि उसे गिरफ्तार कर मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।
शर्मिला ने बताया कि उनका रिटायरमेंट एक घंटे के अंदर रद कर दिया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 31 जनवरी 2017 को पति को वीआरएस मिलने वाला था जो बीएसएफ अधिकारियों ने नहीं दिया। तेज बहादुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया था। इसके बाद भी कई जवानों ने सेना की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपना वीडियो शेयर किया।