श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा कारणों से ट्रेन सेवा दो दिन तक स्थगित रहने के बाद रविवार को फिर शुरू कर दी गई।
रेलवे के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि जम्मू क्षेत्र में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवा रविवार सुबह शुरू फिर से शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच ट्रेन सेवा प्रभावित नहीं हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि आज सुबह से सभी ट्रेनें निर्धारित समयानुसार चलेंगी। ट्रेन सेवा शनिवार रात पुलिस से ताजा परामर्श मिलने के बाद शुरू की गई। उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग पुलिस की सलाह पर काम कर रहा है। रेलवे को अतीत में घाटी में विरोध प्रदर्शनों के दौरान करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।