नई दिल्ली, फ्रांस और दक्षिण कोरिया में उदारवादी उम्मीदवारों की जीत के बाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज उम्मीद जताई कि भारत में उदारवादियों के अच्छे दिन आने वाले हैं और उनसे एक होकर दक्षिणपंथी और सांप्रदायिक ताकतों से लडने का अनुरोध किया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, फ्रांस में दक्षिणपंथी के हारने के बाद कोरिया में भी उदारवादी जीते। उदारवादियों के लिए अच्छे दिन। उन्होंने लिखा, भारत में जो उदारवादी सांप्रदायिक ताकतों से लडना चाहते हैं उन्हें अपने एतराजों और निजी निहितों स्वार्थों को दरकिनार करके साथ आना चाहिए।
कांग्रेस, भाजपा के रथ को रोकने के लिए एक संयुक्त मोर्चे के तहत विपक्षी पार्टियों को आने के लिए कह रही है। फ्रांस में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मध्यमार्गी प्रत्याशी इमॅन्यूएल मैक्रॉन ने घुर दक्षिणपंथी मरिन ले पेन को शिकस्त दी जबकि दक्षिण कोरियाइयों ने उदारवादी उम्मीदवार मून जेई-इन को जिताया।