Breaking News

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी,इतने लाख से अधिक लोगों की मौत

नयी दिल्ली, दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) कहर बरपा रही है और घातक महामारी की जद में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10 करोड़ 77 लाख के पार पहुंच हो गयी है तथा मरने वालों का आंकड़ा 23 लाख 68 हजार से अधिक हो गया है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 77 लाख 78 हजार 268 हो गयी है और 23 लाख 68 हजार 341 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वैश्विक महाशक्ति अमेरिका में कोरोना से उथल-पुथल जारी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 73 लाख 90 हजार 465 हो गयी है, जबकि चार लाख 75 हजार 291 लोगों की जान चली गयी है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 6636 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना का कुल आंकड़ा एक करोड़ आठ लाख 80 हजार 603 पर पहुंच गया है। इस दौरान 15,858 मरीजों के ठीक होने के साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 89 हजार 230 हो गयी है, वहीं सक्रिय मामले घट कर 135926 रह गये हैं। इस बीच 87 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 44760 हो गया है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक ब्राजील में कोरोना वायरस से अब तक 97 लाख 13 हजार 909 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,36,201 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख 10 हजार 376 हो गई है और 1,15,748 लोगों की मौत हुई है।

रूस में संक्रमितों का आंकड़ा 39 लाख 83 हजार 031 तक पहुंच गया है, जबकि 77415 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 34 लाख 65 हजार 964 लोग संक्रमित हुए हैं और 80951 मरीजों की मौत हुई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 30 लाख 41 हजार 454 लोग प्रभावित हुए हैं और 64217 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या करीब 26 लाख 83 हजार 403 हो गई है और 92729 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक करीब 25 लाख 64 हजार 427 लोग प्रभावित हुए हैं और 27187 लाेगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 23 लाख 21 हजार 225 हो गई है और 64224 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना से अब तक 21 लाख 79 हजार 641 लोग प्रभावित हुए हैं और 56983 लोगों ने जान गंवाई है।

अर्जेंटीना में कोरोना से से 20 लाख आठ हजार 345 लोग प्रभावित हुए हैं और 49874 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से 19 लाख 68 हजार 566 लोग संक्रमित हुए हैं और 171234 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के कुल मामले 15 लाख 70 हजार 658 हो गए हैं और 40177 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में कोरोना महामारी से अब तक 14 लाख 96 हजार 455 लोग संक्रमित हुए हैं और 58751 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख 84 हजार 900 पर पहुंच गई है और 47382 लोग जान गंवा चुके हैं। यूक्रेन में 13 लाख दो हजार 811 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं, जबकि 25330 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 12 लाख तीन हजार 502 हो गयी है और 42859 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडोनेशिया में कोरोना से 11 लाख 91 हजार 990 लोग प्रभावित हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 32381 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में कोरोना से 10 लाख 64 हजार 952 लोग प्रभावित हुए हैं और 17772 लोगों की मौत हुई है। नीदरलैंड में कोरोना प्रभावितों की संख्या 10 लाख 31 हजार 454 हो गई है और 14782 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या आठ लाख 21 हजार 932 पर पहुंच गई है और 21089 लोगों की मौत हुई है। पुर्तगाल में इस महामारी से सात लाख 78 हजार 369 लोग प्रभावित हुए हैं और 14885 लोगों की जान जा चुकी है।

चिली में कोरोना से सात लाख 64 हजार 307 लोग प्रभावित हुए हैं और 19262 लोगों ने जान गंवाई है। रोमानिया में कोरोना से सात लाख 55 हजार 126 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 19200 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में संक्रमितों की संख्या सात लाख 33 हजार 100 तक पहुंच गई है, जबकि 21551 लोगाें की मौत हो चुकी है। इजरायल में संक्रमितों की संख्या सात लाख 14 हजार 812 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 5283 हो गई है। इराक में संक्रमितों की संख्या छह लाख 36 हजार 908 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 13144 तक पहुंच गया है।

स्वीडन में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या छह लाख चार हजार 577 पर पहुंच गई है और 12370 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमितों की संख्या पांच लाख 60 हजार 363 पर पहुंच गई है और 12218 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में पांच लाख 43 हजार 282 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं और 11469 लोगों की मौत हो चुकी है।

बंगलादेश में कोरोना मरीजों की संख्या पांच लाख 39 हजार 531 पर पहुंच गई है, जबकि 8248 लोगों की मौत हो चुकी हैं। स्विट्जरलैंड में इस महामारी से पांच लाख 39 हजार 474 लोग प्रभावित हुए हैं और 9729 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से चार लाख 77 हजार 160 लोग प्रभावित हुए हैं और 8440 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से चार लाख 29 हजार 139 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 8138 लोगों की मौत हुई हैं। सर्बिया में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा चार लाख 15 हजार 943 हो गया है और 4183 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। जापान में कोरोना के कुल मामले चार लाख 12 हजार 125 हो गए हैं, जबकि 6800 लोगों की मौत हुई। हंगरी में कोरोना से अब तक तीन लाख 81 हजार 875 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13444 मौतें हुई हैं। सऊदी अरब में कोरोना से तीन लाख 71 हजार 720 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 6420 लोगों की मौत हो चुकी है।

इक्वाडोर में 15174, बोलीविया में 11044, मिस्र में 9857, ग्वाटेमाला में 6023, पनामा में 5572 और चीन में कोरोना से अब तक 4827 लोगों की मौत हो चुकी है।