Breaking News

भारत से ब्राजील पहुंची कोरोना वैक्सीन की 20 लाख खुराक

रियो डी जनेरियो, एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से विकसित कोरोना वैक्सीन की 20 लाख खुराकें लेकर शुक्रवार को भारत से एक विमान ब्राजील पहुंचा।

ग्लोबोन्यूज ब्रॉडकास्टर के मुताबिक शुक्रवार देर रात ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में ग्वारूलोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान उतरा।

उल्लेखनीय है कि लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील ने एस्ट्राजेनेका और चीन की सिनोवैक कंपनी द्वारा विकसित वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। कोरोना के कुल मामलों की तुलना में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है। यहां अब तक कोरोना के 87 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 215000 से अधिक मौतें हुई हैं।