Breaking News

देश के पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री सरदार पटेल की जयंती पर आकाशवाणी के विशेष कार्यक्रम

 

Sardar-Patel29110592‘लौह पुरुष के नाम से मशहूर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आकाशवाणी ने कई कार्यक्रम प्रसारित करने की योजना बनाई है। इसके तहत वित्त, कॅारपोरेट मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली कल सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान दंेगे। इस व्याख्यानमाला के 60वंे संस्करण का विषय है, ”क्या मौजूदा मीडिया परिदृश्य मंे अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी संभव है।“ इसे सरदार पटेल की जयंती के दिन 31 अक्टूबर को रात साढ़े नौ बजे राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। सरदार पटेल देश के पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी थे और आकाशवाणी उन पर हर साल स्मारक व्याख्यान आयोजित करती है। इसकी शुरुआत 1955 मंे हुई थी और पहला व्याख्यान सी राजागोपालाचारी ने दिया था।
इसके अलावा भी आकाशवाणी देशभर मंे 25 से 31 अक्टूबर तक सरदार पटेल पर कई कार्यक्रमांे को प्रसारित करेगा। आकाशवाणी के दिल्ली कंेद्र ने आज सरदार पटेल के भाषणांे पर आध्ाारित एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया। कल रात दस बजे सरदार पटेल की विदेश नीति पर एक कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसी तरह मंगलवार रात दस बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का विषय है, ”पटेल का अखंड भारत का दर्शन।“ बुध्ावार शाम सात बजकर 35 मिनट पर सामयिकी मंे एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा जबकि गुरुवार रात साढ़े नौ बजे ‘एकता का वास्तुकार पेश किया जाएगा। शुक्रवार को रात साढ़े नौ बजे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का नाम है ‘द सिल्क देट बीकेम आयरन।शनिवार रात आठ बजे सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमांे पर रिपोर्ट पेश की जाएगी। साढ़े आठ बजे मंे प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम का शीर्षक है, सरदार पटेल और राष्ट्रीय एकता की अवध्ाारणा। साढ़े नौ बजे सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान का प्रसारण होगा।