Breaking News

देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकाॅर्ड 5611 मामले सामने आये

नयी दिल्ली , देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में रिकाॅर्ड 5611 मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 106750 पर पहुंच गयी है तथा इस दौरान 3124 लोग स्वस्थ हुए जिससे इस महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 42298 हो गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 5611 नये मामले आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 106750 पर पहुंच गयी। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 61149 सक्रिय मामले हैं। इससे एक दिन पहले 4970 नये मामले सामने आये थे।

देश में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 140 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3303 हो गयी। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद एक सकारात्मक पक्ष यह भी है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 3124 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 42298 हो गयी है।

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और कुल संक्रमण के मामलों में एक तिहायी हिस्सा यहीं का है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 4083 नये मामले सामने आये हैं , जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 37136 हो गयी है तथा कुल 1325 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9639 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में अब तक 12448 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 84 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 4895 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में पांच अंकों के आंकड़ों की सूची में गुजरात तीसरे नंबर पर है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 12140 हो गई है तथा इसके संक्रमण से 719 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5043 लोग इस बीमारी से उबरे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है और यहां भी संक्रमितों की संख्या पांच अंकों पर पहुंच गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 500 नये मामले सामने आये हैं हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। यहां अब तक 10,554 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 168 पर है जबकि 4750 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 5845 हो गयी है तथा 143 लोगों की मौत हो चुकी है , जबकि 3337 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 4926 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 123 हो गयी है और 2918 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 2961 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 250 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1074 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1634 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में जहां कोरोना से 38 लोगों की जान गई है , वहीं 1010 लोग अब तक ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 2532 और कर्नाटक में 1397 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 52 और 40 हो गयी है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1317 हो गई है और 17 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 38, हरियाणा में 14, बिहार में नौ, ओडिशा में पांच, केरल और असम में चार-चार, झारखंड, चंडीगढ़, और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन तथा मेघालय, पुड्डचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हुई है।