Breaking News

देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 65 हजार के नीचे

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5921 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 289 लोगों की मौत हो गई। जबकि कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63878 रह गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 11651 लोग कोरोना से ठीक होने से इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,23,78,721 तक पहुंच गयी है। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 63,878 रह गई है। वहीं, इस महामारी से 289 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,14,878 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत, रिवकरी दर 98.65 फीसदी और सक्रमण दर 0.15 फीसदी बनी हुई है।

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 1942 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 17913 रह गयी। वहीं, 3878 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6424920 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66012 हो गया है।
वहीं, महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 476 घटकर 8478 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 992 लोग स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7715711 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143727 हो गया है।

तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 445 घटकर 3505 रह गये है। वहीं 705 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3409078 हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38011 हो गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 421 घटकर 3507 रह गयी है। इस दौरान 648 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3898576 हो गयी है। वहीं राज्य में छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39985 पर पहुंच गया है।