नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी की स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला, एक तरफ जहां नये मामले सात हजार से कम दर्ज किये गये हैं, वहीं मरने वालों की संख्या भी 150 से कुछ अधिक रही।
इसी के साथ मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत दर्ज की गई है। गौरतलब है कि शनिवार को देश में 6987 नये मामले दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमिताें की संख्या 3,47,86,802 हो गयी है। इस दरमियान 32 लाख 90 हजार 766 कोविड टीके लगाये गये और इसके साथ ही कुल टीकाकरण एक अरब 41 करोड़ 37 लाख 72 हजार 425 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कुल 422 मामले दर्ज हुये हैं। पिछले 24 घंटों में 7091 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,30,354 हो गयी है। इस अवधि में सक्रिय मामले 266 घटकर 76766 रह गये हैं तथा 162 मरीजों की मौत होने से इस वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,79,682 हो गया है।
देश में रिकवरी दर 98.40 फीसदी, सक्रिय मामलों की दर 0.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.38 फीसदी हो गई है।
वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1085 घटकर 25180 रह गए हैं। राज्य में 3377 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5161800 हो गयी है। इसी अवधि में 115 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46318 हो गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक है।
महाराष्ट्र में इस अविधि में सबसे अधिक 677 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12785 हो गयी है, जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141416 हो गया है। वहीं 796 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6502039 हो गयी है।