नई दिल्ली, धोनी के सन्यास लेने की बहस के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें इस मामले में अकेले छोड़ देने की बात कही है। 43 वर्षीय सचिन ने कहा कि अगर एक खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से खेलने के लिए फिट होता है, तो हमें उसे यह सब करने देना चाहिए। एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में सचिन ने कहा कि धोनी के प्रदर्शन का उम्र से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे याद है जब टी20 क्रिकेट के बारे में कहा गया था कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए है, वो सब गलत था। ब्रेड हॉज 44 वर्ष की उम्र में खेल रहे हैं। सचिन ने कहा कि मैंने 38 वर्ष की उम्र में एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक लगाया, यह उनकी पसंद पर छोड़ देना चाहिए। वे अपने शरीर और दिमाग के बारे में दूसरों से अधिक जानते हैं।
सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई की उस सलाहकार समिति में हिस्सा थे जिसने भारतीय टीम के कोच के रूप में अनिल कुंबले को चुना। इस बारे में तेंदुलकर का कहना था कि उनके समय में कुंबले जैसी मेहनत किसी ने नहीं की, और यही विश्वास उनका कोच के रूप में अभी वर्तमान खिलाड़ियों के साथ है। वन-डे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले सचिन ने कहा कुंबले के साथ खेलते समय मैंने देखा कि उन्होंने हमेशा श्रेष्ठ करने की कोशिश की, अपना खेल कठिन तरीके से खेला। इसलिए यही रवैया वे कोच के रूप में खिलाड़ियों के साथ रखेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट मैच सचिन के गृह मैदान वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में 8 दिसंबर से होगा। यह पांच टेस्ट मैचों की सिरीज का चौथा टेस्ट मैच होगा।