नई दिल्ली, रियो ओलंपिक में भारतीयों को एक और बड़ा झटका लगा है। पहलवान नरसिंह यादव के बाद ग्रीकोरोमन में 66 किलो भार वर्ग में भारत की दावेदारी पेश करने वाले पहलवान संदीप तुलसी यादव भी डोप की फांस में फंस गए हैं। साई सेंटर सोनीपत में नरसिंह यादव के कमरे में रहने वाले संदीप यादव के भी डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने कहा कि इससे शक पक्का हो गया है कि इसमें कोई साजिश हुई है।
पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले नरसिंह का रियो ओलंपिक के लिये चयन विवादित हालात में हुआ था। क्योंकि ओलंपिक में दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में अपनी दावेदारी ठोकी थी. नरसिंह ने चूंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप के जरिये कोटा हासिल किया था। डब्ल्यूएफआई और दिल्ली उच्च न्यायालय दोनों ने सुशील की मांग खारिज कर दी. नरसिंह को हालांकि इसके लिये लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। नरसिंह ने भी खुद को बेकसूर बताते हुए कहा था, ‘यह मेरे खिलाफ साजिश है. मैने कभी कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है।