नहर में मिली इस हाल में डॉल्फिन

अयोध्या ,शारदा कैनाल से बरामद मादा गर्भवती डॉल्फिन को उसके प्राकृतिक आवास अयोध्या की सरयू नदी मे रिलीज कर दिया गया। बता दें कि शारदा कैनाल शारदा नदी से निकलती है। इसी नहर में डॉल्फिन देखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी।

क्षेत्रीय वनाधिकारी डॉ. रवि कुमार सिंह के मुताबिक, ‘रेंज के अमेठी जिले के ग्रामीणों ने शारदा कैनाल में डॉल्फिन के दिखने की सूचना दी थी। जिसपर क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय सिंह की वाइल्ड लाइफ टीम ने कैनाल में उसकी खोज जाल डालकर शुरू की। टीएसए की मदद से उसे पकड़ लिया गया।’

उन्होंने बताया, ‘चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने उसका परीक्षण किया तो पता चला कि वह मादा जाति की गर्भवती डॉल्फिन है, जिसे वन्यजीव ऐम्बुलेंस से अयोध्या लाया गया।  रात में डॉल्फिन को सरयू की मुख्य धारा में विशेष डाक यार्ड पर पूरी सतर्कता के साथ रिलीज कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button