वाराणसी, निलंबित एआरटीओ आर एस यादव ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। उन्होंने अपनी तमाम संपत्ति की घोषणा उचित माध्यम से पहले से की हुई है।
वाराणसी की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने रिश्वत लेने के आरोपी चंदौली के निलंबित एआरटीओ आर एस यादव को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आरोपी एआरटीओ को कल लखनऊ से वाराणसी पहुंचने के पहले जौनपुर के मछली शहर में गिरफ्तार किया गया था। आज उनके आवास एवं होटल समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी में मिले आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेजों के आधार पर उसे अदालत में पेश किया गया था।
पुलिस हिरासत वाराणसी के कैंट इलाके में स्थित आर एस यादव के ष्वेस्टर्न इन होटल एवं खजुरी स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं। उन दस्तावेजों की जांच में उन्हें प्रथम द्ष्टया दोषी पाये जाने के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया।
यादव पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने एवं अवैध तरीके से अरबों रुपये की संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। हालांकि, अदालत में पेशी के बाद संवाददाताओं के सवालों पर निलंबित एआरटीओ ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। उन्होंने अपनी तमाम संपत्ति की घोषणा उचित माध्यम से पहले से की हुई है।