लखनऊ, उप्र में निषाद क्रान्ति जागरण रथ यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन आफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहाकि इस रथ यात्रा का उद्देश्य किसी राजनैतिक दल का प्रचार करना नहीं बल्कि निषाद समाज को जागरूक कर संगठित करना है, छोटे-छोटे संगठनों को एक मंच पर लाकर निषाद समाज को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने कहाकि उप्र में लगभग 14 प्रतिशत आबादी होने के बाद भी निषाद वंशीय समाज की मल्लाह केवट, बिन्द, लोधी, किसान, रैकवार, कश्यप समाज राजनैतिक उपेक्षा का शिकार है। निषाद विकास संघ विधानसभा चुनाव-2017 में उस राजनैतिक दल को समर्थन देगा जो निषाद समाज की जातियों को आरक्षण व राजनैतिक सम्मान देने के साथ-साथ मछुआरा आयोग का गठन करायेगा।
सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहाकि निषाद जागरण रथ यात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमण कर निषाद समाज की जातियों को जागृत व संगठित कर अधिकारों के प्रति सचेत करेगा। प्रत्येक मण्डल में निषाद चेतना रैलियों के आयोजन के साथ-साथ निषाद बाहुल्य जनपदों व क्षेत्रों में निषाद जागरण सम्मेलन कर समाज को एक जुट कर राजनैतिक रूप से जागृत करेगा। निषाद समाज उप्र में राजनैतिक दलों के लिए सिर्फ वोट बैंक बनकर रह गया है। निषाद समाज से सांसद, विधायक व मंत्री निज स्वार्थ में लिप्त हो समाज को नजरअंदाज कर रहे हैं। निषाद समाज अपने परम्परागत पेशो से वंचित हो बेकारी व भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उप्र सरकार की मछुआ विराधी नीतियों के कारण निषाद समाज मत्स्य पालन, शिकार माही व बालू, मौंरंग खनन जैसे अपने परम्परागत अधिकारों व पेशों से वंचित हो गया है। सरकार की शह पर मछुआरों के परम्परागत पेशों पर बाहुबलियों व माफियाओं का कब्जा हो गया है। श्री सहनी ने कहाकि निषाद विकास संघ निषाद समाज को जनसंख्या अनुपात में टिकट देने वाले राजनैतिक दल को सहयोग व समर्थन देगा। निषाद जागरण रथ यात्रा प्रदेश के 350 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में जाकर निषाद, लोधी, कश्यप, बिन्द, रैकवार समाज को जागरूक व संगठित करेगी। नियमतः जनसंख्या की दृष्टि से निषाद समाज को 70 से अधिक विधानसभा का टिकट मिलना चाहिए। निषाद जागरण यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। बिहार के बाद उप्र में निषाद क्रान्ति की शुरूआत होगी।निषाद, बिन्द, कश्यप, लोधी, किसान, रैकवार, समाज को जागृत कर एक जुट करने के उद्देश्य से निषाद विकास संघ व राष्ट्रीय निषाद संघ के सौजन्य से निषाद जागरण रथ यात्रा 19 अप्रैल से इलाहाबाद से शुरू की गयी है।