नीच कहना मुगल मानसिकता तो दलितों- मुसलमानों को पिल्ला कहना, कौन सी मानसिकता ? – अशोक यादव
December 7, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव अशोक यादव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ कहना गलत है, मै इसकी निंदा करता हूं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतायें कि अगर नीच कहना मुगल मानसिकता है तो दलितों- मुसलमानों को पिल्ला कहना, कौन सी मानसिकता है ?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ कहने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण मे इसे मुगल मानसिकता बताया है। हालांकि बाद में मणिशंकर अय्यर ने माफी मांगी और कहा कि मुझे अच्छे से हिंदी नहीं आती। अगर इसका मतलब हिंदी में ऐसा होता है तो मैं माफी मांगता हूं।
इस पर समाजवादी पार्टी के नेता अशोक यादव ने कहा कि 2013 में देश का प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात के 2002 के दंगों के बारे में दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा था कि अगर कुत्ते का पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाए तो दुख होता है।मोदी सरकार के मंत्रियों को भी लोगों को कुत्ता बताने की प्रेरणा शायद उन्हीं से मिली है।
अशोक यादव ने कहा कि मुसलमानों और दलितो को गाली देने का भाजपा का सिलसिला यहीं नही रूका। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने हरियाणा में दलित परिवार को जिंदा जलाए जाने पर कहा था कि सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती। अगर कोई कुत्ते को पत्थर मारे तो भला उसमें सरकार का क्या करे? वीके सिंह साहब ने बिल्कुल सही कहा है। कुत्तों और उनके बच्चों के लिए भला सरकार को क्यों परेशान करना।
समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों की तुलना पिल्ले से की थी और फिर उनके मंत्री वीके सिंह ने हरियाणा में जिंदा जलाए गए दलित बच्चों की तुलना कुत्ते से की।इंसानों को पिल्ला और कुत्ता कहना भाजपा की संस्कृति है।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तो मणिशंकर अय्यर के खिलाफ कार्यवाही कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना दिखाने का काम किया है।राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। कांग्रेस ने इस टिप्पणी के लिए अय्यर को पीएम से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए भी कहा।