पटना, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते रहें हैं। प्रधानमंत्री को नसीहत देने के लिये वह अक्सर ट्वीट करते रहतें हैं।
मोदी जी, देश महानगरों से ही नहीं बना है। आपका यह अर्थव्यवस्था पर थोपा घातक प्रयोग गांवों में अन्न, जीवन, मृत्यु और भविष्य का प्रश्न बन गया है। देश में कतारों मे लोगों के मरने पर उन्होने ट्वीट किया था, जो 90 लोग प्रत्यक्ष रूप से नोटबंदी की भेंट चढ़ गए वे क्या गैर मुल्की थे? उनके परिवार का भार कौन लेगा? प्रधानमंत्री के पास उनके लिए समय और शब्द भी नहीं है? मोदी जी जानते हैं कि बमुश्किल 20 फीसदी भारतीय ही कैशलेस ट्रांजेक्शन करने की स्थिति में है? ये बस नोटबंदी के दलदल से ध्यान हटाने का जुमला है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नोटबंदी पर एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। अबकी बार उन्होंने जनता को नोटबंदी का सच बताने के लिये एक ब्रोशर ऱिलीज किया है। देखिये क्या है लालू जी के ब्रोशर मे-