मुंबई, नोटबंदी के चक्कर में एक तो किसी को कैश नहीं मिल रहा और मिला तो छुट्टा नहीं मिलता। ऐसे में सब पैसा बचा रहे हैं और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इस काम में लोगों की मदद का प्लान बना लिया है। इस बार क्रिसमस पर अगर आप दंगल देखने जाएंगे तो हो सकता है आपको टिकट का दाम थोड़ा कम देना पड़े क्योंकि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की जुगत लगाई जा रही है। फिल्म दंगल के अपने मोटू-पतलू वाले अवतार को मीडिया के सामने रखने के साथ आमिर ने इस प्लान का इशारा दिया है।
आमिर के मुतबिक मुझे लगता है कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें एंटरटेनमेंट टैक्स में छूट दिए जाने के सारे गुण मौजूद है। इसलिए मुझे लगता है कि ये टैक्स फ्री की कैटेगरी में आ सकती है लेकिन ये मुझे तय नहीं करना है। आमिर के मुताबिक ये तो राज्य सरकारों का काम है कि वो किस फिल्म को टैक्स के दायरे में रखें और किसे नहीं। दंगल के टैक्स एक्जेम्शन के लिए अप्लाई किया जाएगा और रिलीज से पहले हम इसके लिए प्रयास करेंगे। आमिर का कहना है कि अब सरकारें दंगल को टैक्स फ्री करेंगी या नहीं इस बात की वो भविष्यवाणी नहीं कर सकते। दरअसल दंगल हरियाणा के रेसलिंग कोच महावीर सिंह फोगट और उनकी दो बेटियों की इमोशनल कहानी है।