नोटबंदी के समय मोदी ने मंत्रियों को किया था कैद- राहुल गांधी
May 18, 2019
सोलन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि नोटबंदी का एकतरफा फैसला लेने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को अपने घर में ष्कैदष् कर दिया था।यहां शिमला सीट से पार्टी प्रत्याशी डी आर शांडिल के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने नोटबंदी को नरेंद्र मोदी सरकार की कुछ व्यावसायिक घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई ष्भयंकर भूलष् करार दिया और आरोप लगाया कि श्री मोदी ने अपने मंत्रियों काे 7 रेसकोर्स रोड घर में बंद कर दिया था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि फैसला भारतीय रिजर्व बैंक और अन्य मंत्रियों को विश्वास में लिये बिना किया गया थाए इसने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया और देश भर में कई छोटे व्यावसाय बंद हो गये। गांधी ने कहा कि उनकी सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स वालों ने भी उन्हें बताया था कि श्री मोदी ने मंत्रियों काे नोटबंदी के समय घर में बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि श्री मोदी ने कभी महसूस नहीं किया कि नोटबंदी ने कृषि क्षेत्रए छोटे और मध्यम व्यावसाइयों को तबाह कर दिया और देश में बेरोजगारी की स्थिति को और विकराल कर दिया।
गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर ;जीएसटीद्ध को गब्बर सिंह टैक्स करार देते हुए कहा कि इतने जनविरोधी फैसलों के बावजूद श्री मोदी सपनों में जी रहे हैं। किसानों के कर्ज माफ करने के बजाय उन्होंने 15 व्यावसाइयों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किये और राफेल विमान सौदे में 35 हजार करोड़ रुपये का लाभ अंबानी को पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके अलावा नीरव मोदीए विजय माल्या और मेहुल चौकसी को भगाने में मदद की जिन्होंने देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी को ष्रिश्वतष् दी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर श्री गांधी ने श्री मोदी को किसी भी खुले मंच पर बहस की चुनौती दी।
बालाकोट एयर स्ट्राईक के संबंध में श्री मोदी के बयान का जिक्र करते हुए श्री गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने वायु सेना अधिकारियों से कहा था कि बादलों के कारण भारतीय लड़ाकू विमान पाकिस्तान के राडार से बच जायेंगे जो हास्यास्पद था। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह वायदे के अनुसार न्यूनतम आय योजना ;न्यायद्ध और अन्य योजनाएं लागू करेंगे। गांधी ने आरोप लगाया कि सेबों पर आयात शुल्क बढ़ाने के वायदे के बावजूद श्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों के लिए कुछ नहीं किया और न ही फलों आदि कि लिए प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कीं।