लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (07.12.2016)
नोटबंदी से यूपी में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत, सीएम अखिलेश ने की बड़ी मदद की घोषणा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में नोटबंदी के फलस्वरूप बैंकों एवं एटीएम की कतार में नोट बदलवाने में लगे कई लोगों की मृत्यु को दुखद बताते हुए आर्थिक रूप से कमजोर सभी मृतकों के परिजनों को परीक्षण के बाद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की है। प्रदेश में ऐसे मृतकों की कोई आधिकारिक संख्या नहीं है लेकिन सपा के मुताबिक नोटबंदी के परिणामस्वरूप विभिन्न कारणों से प्रदेश में अब तक डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अपनी ही धनराशि को प्राप्त करने के लिए इस प्रकार बैंक एवं एटीएम की लाइन में लगकर पैसा निकालने का प्रयास करना और उस पर भी सफल ना हो पाना अत्यन्त कष्टप्रद है। अखिलेश यादव ने नोटबंदी के फलस्वरूप प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैंकों और एटीएम की कतार में मरने वाले सभी लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है…..आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें
नोटबंदी का 29वा दिन- बैंक मे नगदी खत्म,एटीएम बंद, मृतक 105
ई दिल्ली,नोटबंदी को 29 दिन हो गए है लेकिन हालात अभी भी बद से बदतर है। शहरों के लगभग एटीएम बंद है। लोगों को दो हजार के एक नोट के लिए 8 घंटे तक लाइन में खड़े रहे कर इंतजार करना पड़ता है। केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद कर देश के आम और खास व्यक्ति को एक धरातल पर लाकर खड़ा दिया। नोटबंदी के तीन हफ्ते गुजर चुके हैं, मगर उसके बाद से कोई खास सकारात्मक प्रभाव लोगों के सामने नहीं आया है।
नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम पर उमड़ी भीड़ ने नोटबंदी की तैयारी पर प्रश्न चिन्ह उठाया। इस फैसले के लिए समूची तैयारियों की जरूरत थी, जो नदराद रहीं। वहीं इस बीच जिन लोगों के पास 500 और 1000 के अधिक संख्या में जायज नोट भी हैं, वह भी बैंकों की भीड़ के डर से अपनी मेहनत की कमाई को जाया होते देख रहे हैं……आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकारें जनता की सहूलियत के लिए होती है, परेशान करने के लिए नहीं-मुलायम सिंह यादव
बरेली, बरेली के जीआईसी मैदान में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए सपा मुखिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सदैव झूठ बोलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में नम्बर एक है। ढ़ाई साल के कार्यकाल में केन्द्र सरकार ने अपने एक भी वायदे पूरे नहीं किये। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा कथनी-करनी में भेद नहीं करती है। हमने जो कहा उसको पूरा किया। सपा सरकार ने दवाई और पढ़ाई को मुफ्त किया। सपा सरकार हर वर्ग के साथ समान व्यवहार करती है। सपा मुखिया ने कहा कि हम अंग्रेजी के खिलाफ नहीं बल्कि अंग्रेजी अनिवार्य करने के खिलाफ हैं………आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृत ड्राइवर का सुसाइड नोट में दावा, खनन कारोबारी ने 100 करोड़ का कालाधन किया सफेद
बेंगलुरु/नई दिल्ली, कर्नाटक के नेता और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी अब कालेधन को सफेद करने के आरोपों के बाद नई मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। बता दें कि जनार्दन रेड्डी ने हाल में अपनी बेटी की भव्य शादी की थी और इस आयोजन में 500 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप है।
बेंगलुरु में एक सरकारी अफसर के ड्राइवर ने खुदकुशी से पहले रेड्डी पर कालेधन को लेकर गंभीर आरोप लगाए। कर्नाटक के इस ड्राइवर ने जर्नादन रेड्डी पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि रेड्डी कालेधन को सफेद करा रहे हैं। रेड्डी 100 करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद करा भी चुके हैं। ड्राइवर ने कहा कि रेड्डी बेटी की शादी के लिए कालेधन को सफेद कराया है। ड्राइवर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि रेड्डी 100 करोड़ के कालेधन को सफेद करा रहे हैं…………..आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानिये लोगों मे अब तक कितना रूपया जमा किया, आरबीआई ने कितना रूपया जारी किया?
मुंबई, नोटबंदी के बाद नकदी की कमी से जूझ रहे लोगों की मुश्किलों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया कि विभिन्न मूल्यों के नए 19.1 अरब नोट जारी किए गए हैं। आरबीआई के उप गवर्नर आर. गांधी ने द्वि-मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, विभिन्न मूल्यों के 19.1 अरब नोटों को पहले ही जारी किया जा चुका है। गांधी ने यह भी कहा कि अब तक लोगों ने लगभग 12 लाख करोड़ रुपये (11.85 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के पुराने नोट बैंकों में जमा कराए हैं……..आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
इटावा व आजमगढ़ सहित पुलिस सेवा- ”यूपी 100” से जुड़ेंगे 20 और जिले
लखनऊ, 15 दिसंबर को यूपी 100 सेवा से 20 और जिले जुड़ जाएगें। इनमे सपा मुखिया मुलायम सिहं यादव का ग्रह जनपद इटावा व उनका संसदीय क्षेत्र आजमगंढ़ दोनो शामिल है। इन जिलो मे भी 100 नंबर डायल करने पर 15 से 20 मिनट में मौके पर पुलिस पहुंच जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का शुभारंभ 19 नवंबर को मुख्यमत्रंी अखिलेश यादव ने किया था। सबसे पहले 11 जिलों मे इसकी सेवाएं शुरू की गई थी। अब सरकार इसे 20 और जिले जोड़ने जा रही है। 15 दिसंबर को यह जिले जोड़े जाएगें। यूपी 100 के अधिकारी इसकी टेस्टिंग मे जुटे है………..आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
आजम खान ने नही मांगी बिना शर्त माफी, दोबारा हलफनामा दायर करने का आदेश
नई दिल्ली, बुलंदशहर गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान के माफीनामे को खारिज करते हुए उन्हें दोबारा हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है। अदालत ने इसके लिए आजम खान को 15 दिसंबर तक का वक्त दिया है। यूपी के बुलंदशहर में हुई गैंगरेप की घटना को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने राजनीतिक साजिश करार दिया था। आजम खान के इस बयान पर एतराज जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा था। केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए अटॉर्नी जनरल ने कहा कि पीड़ित बच्ची को अगले सेशन 2017-18 में नोएडा सेंट्रल स्कूल में दाखिला दिया जाएगा……….आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछड़े वर्ग को बहुत पहले शिक्षा, नौकरियों व राजनीति में आरक्षण मिलना चाहिये था-लौटन राम निषाद
लखनऊ, राष्ट्रीय निषाद संघ के सचिव चौधरी लौटन राम निषाद ने कहा कि पिछड़े वर्ग को बहुत पहले शिक्षा, नौकरियों व राजनीति में आरक्षण मिलना चाहिये था। उन्होने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के कारण पिछड़े वर्ग की जातियां 55 वर्ष पीछे रह गई। डॉ. अंबेडकर अंग्रेजों से मिलकर साजिश नहीं किए होते तो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 लागू होने के समय ही पिछड़ों को शिक्षा, नौकरियों व राजनीति में आरक्षण मिल गया होता। अंबेडकर ने सछूत शूद्र जातियों या पिछड़ी जातियों के आरक्षण का विरोध किया………आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब गूगल, फेसबुक, टिवटर, माइक्रोसॉफट मिलकर रोकेंगे आतंकवाद
सेन फांसिस्को, मानव समाज को आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिये पहली बार सोशल मीडिया की जार बड़ी कम्पनियों ने मिलकर काम करने की योजना बनायी है। चार बड़ी नेटवर्किगं कंपनियो ने मिलकर सोशल मीडिया से आतंक संबधी हर सामग्री हटाने का निश्चय किया है।
फेसबुक, टिवटर, माइक्रोसॉफट, गूगल की योजना के मुताबिक अब सभी कंपनियां आपस मे शेयर डाटाबेस बनाएंगी और ऐसे खातो के डिजिटल फिगंरप्रिटं ट्रैक करेगी जो आतंकी नेटवर्क की मदद के लिए सामग्री शेयर करते है तथा बाद में उसे आसानी से मिटा देते है…….आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
अम्मा ने नहीं छोड़ी कोई वसीयत, अरबों की संपत्ति का कौन होगा वारिस?
चेन्नई, पिछले 25 सालों से चेन्नई स्थित नंबर 81, वेदा निलायम, पोस गार्डन में राजनीतिक ताकत विराजमान थी, पर मंगलवार को मुख्यमंत्री जे जयललिता के अंतिम संस्कार के बाद 24,000 स्क्वायर फीट में फैले बंगले को लेकर एक सवाल खड़ा हो गया है। क्योंकि अभी तक अम्मा द्वारा बनाई गई किसी वसीयत का पता नहीं चला है। रियल एस्टेट एक्सपर्ट द्वारा इस बंगले की कीमत 90 करोड़ आंकी गयी है। अब देखना है कि 90 करोड़ रुपये के जयललिता के बंगले वेदा निलायम में अब भी उनकी करीबी मित्र शशिकला रहेंगी या अम्मा की संपत्ति पर उनकी भतीजी दीपा जयाकुमार और उनके भतीजे दीपक अपना दावा करेंगे। या इतिहास खुद को दोहराएगा जैसा की जया के गुरु एमजी रामचंद्रन की मृत्यु के दशकों बाद तक चेन्नई के रामापुरम स्थित उनके घर पर कानूनी विवाद चलता रहा………आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौत का सौदागर बताने वाले पत्रकार का पीएम मोदी ने वीडियो किया शेयर
दिल्ली, पीएम मोदी ने पत्रकार, राजनीतिक विशलेषक चो रामास्वामी को याद करते हुए उनका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को मौत का सौदागर बताया था। लेकिन, इतना होने के बावजूद भी मोदी जोर-जोर से ठहाके लगा रहे थे। जब पिछले साल चो रामास्वामी बीमार थे तब पीएम मोदी उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल भी गए थे।
अब चो रामास्वामी इस दुनिया में नहीं रहे तो पीएम ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर कर उन्हें अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी। पीएम ने ट्विटर पर चो रामास्वामी को अनोखे अंदाज में याद किया। पीएम ने लिखा, चो को एक बहुआयामी व्यक्तित्व, बुद्धिजीवी, महान राष्ट्रवादी और सबसे बढकर एक अच्छा मित्र थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने चो के साथ एक मजेदार किस्से का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में चो रामास्वामी अपने रीडर्स समिट में मोदी को मौत का सौदागर बता रहे थे। हालांकि, वह कमेंट मजाक के मूड में और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए था…………आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोकसभा में इस सप्ताहांत से चार दिन की छुट्टी
नयी दिल्ली, सदन की कार्य मंत्रणा समिति ने ईद-ए-मिलाद-उन नबी के अवसर पर आगामी मंगलवार को घोषित 13 दिसंबर के अवकाश के अलावा लोकसभा में आगामी 12 दिसंबर को भी अवकाश का फैसला किया है। इस सप्ताहांत से सदन में चार दिन का अवकाश होगा।लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के चैंबर में हुई बीएसी की बैठक में सभी बड़े दलों के नेताओं ने सोमवार को अवकाश घोषित करने का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि कुछ दक्षिणी राज्यों में पैगंबर मोहम्मद की जयंती सोमवार को मनाई जाएगी। कांग्रेस, भाजपा, राकांपा, तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं की मांग पर 12 दिसंबर को भी सर्वसम्मति से अवकाश का फैसला किया गया……….आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
जल्द ही डाकघरों में बनेंगे पासपोर्ट
नई दिल्ली, पासपोर्ट बनवाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए विदेश मंत्रालय आम लोगों के लिए एक अच्छी पहल करने जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्लान के मुताबिक जल्द ही पोस्ट ऑफिस से आप अपना पासपोर्ट बनवा सकेंगे। विदेश मंत्रालय की कोशिश है कि आने वाले दिनों में भारतीय डाक सेवा में पासपोर्ट आवेदनों और डिलीवरी सर्विसेस का विस्तार हो। साथ ही विदेश मंत्रालय टाटा कंसलटेंस सर्विसेस (टीसीएस) के साथ भी अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना चाहती है। मंत्रालय चाहता है कि टीसीएस अगले दो वर्षों तक पासपोर्ट सेवा केंद्रों का प्रबंधन करता रहे। टीसीएस वर्ष 2020 तक पासपोर्ट सेवा केंद्र का जिम्मा संभालेगा और इस कांट्रैक्ट को वर्ष 2012 में छह वर्ष तक बढ़ाया गया था…….आगे पढ़ने के लिए क्लिक करे
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में टीजीटी 2013, हिन्दी का साक्षात्कार 15 से
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में टीजीटी 2013 के अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय का साक्षात्कार चल रहे हैं, हिन्दी विषय का 15 दिसंबर से होगा। इसकी लिखित परीक्षा 2013 में हुई थी।