लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (10.12.2016)
समाजवादी पार्टी ने की 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की , सात के काटे टिकट
लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने आज 23 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। सात उम्मीदवारों के टिकट काटे भी गये हैं।सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेस में आज समाजवादी पार्टी के नाम की घोषणा की।
पार्टी ने माफिया अतीक अहमद को कानपुर कैंट से तथा कैबिनेट मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां को रामपुर के स्वार टांडा से प्रत्याशी बनाया है। सपा के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक को हाजी परवेज की जगह कानपुर कैंट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को मोहम्मदाबाद से बनाया है।
23 उम्मीदवारों के नाम की सूची-
बुढाना से कमर हसन, चरथावल से अब्दुल्ला राणा, बड़ौत से विजय कुमार चौधरी, मुजफफ्फरनगर से गौरव स्वरूप, स्वार से अब्दुल्ला आजम, चमरऊवा से नसीर अहमद, बिलासपुर से बीना भारद्वाज, दादरी से रवीन्द्र भाटी, शिकारपुर से राकेश शर्मा, संडीला से अब्दुल मन्नान, अमापुर से वीरेन्द्र सोलंकी, मीरगंज से शराफत यार खां, बरेली शहर से राजेश अग्रवाल, तिलहर से कादिर अली, कानपुर कैंट से अतीक अहमद, बांदा से हसमुद्दीन सिद्दीकी, खागा से ओम प्रकाश गिहार, मंझनपुर से शिवमोहन धोबी, बारा से अजय भारती, रुदौली से बृजकिशोर सिंह उर्फ डिंपल, रुद्रपुर से अनुग्रह नारायण सिंह, बरहज से गेंना लाल यादव तथा मोहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्ट के प्रत्याशी होंगे।
टिकट काटे गये उम्मीदवारों की सूची
समाजवादी पार्टी ने चरथावल से मुकेश कुमार, तिलहर से अनवर अली, कानपुर कैंट से हाजी परवेज, बांदा से कमल सिंह मौर्या, मंझनपुर से हेमंत कुमार टुन्नू, रुदौली से अनूप पांडे तथा रुद्रपुर से प्रदीप यादव का टिकट काटा गया है।
क्या मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, चुनाव से पहले खोल पायेंगे अपना टीवी चैनल
सूत्रों ने बताया है कि अखिलेश यादव सरकार इस मामले में पहले ही केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संपर्क कर चुके हैं। लेकिन उस समय मंत्रालय ने उन्हें सूचित किया था कि राज्य विधान सभाओं और राज्य सरकारों को इस तरह के टीवी चैनल खोलने की अनुमति नहीं प्रदान की जा सकती है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
पुलिस वीक पर बोले सीएम अखिलेश-यूपी डायल 100 नंबर, नये बदलाव का नंबर होगा
लखनऊ, पुलिस वीक पर पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुये अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होने यूपी डायल 100 नंबर का जिक्र करते हुये कहा कि अब जनता को इसका लाभ मिलने लगा है। लोकभवन मे लोकभवन मे पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बताया कि जब मैने सत्ता संभाली थी उस समय 100 नंबर डायल करने पर उठता ही नही था। उन्होने लखनऊ ने कल घटी एक वारदात मे यूपी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की तारीफ करते हुये कहा कि समाचार पत्र मे यूपी पुलिस के एक- एक सेकेंड के रिसपांस टाइम का डिटेल दिया है। उन्होने बताया कि अब इतने कम समय मे घटनास्थल पर पुलिस का पहुंच जाना यूपी पुलिस के बदलती हुये इमेज का प्रतीक है। सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय मे यूपी डायल 100 नंबर, नये बदलाव का नंबर होगा.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
लखनऊ मेट्रो ट्रेन को बिना रुके चलाने के लिए, किये गये विशेष प्रबंध
लखनऊ, लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों, डिपो व सिग्नल सिस्टम में दोहरी व्यवस्था की गई है। एक सिस्टम के फेल होने पर दूसरा काम करना शुरू कर देगा। इससे मेट्रो ज्यादा देर तक खड़ी नहीं होगी, यदि कहीं फाल्ट आता है तो उसे अत्याधुनिक मशीनों से तुरन्त ढूंढ लिया जाएगा। इसके लिए विदेशों से मशीन मंगाई गई हैं। लखनऊ मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मेट्रो का संचालन कभी रुके न इसके लिए स्टेशनों, डिपो व सिग्नल सिस्टम में हर जगह दोहरी व्यवस्था की गई है। इसीलिए सरोजनीनगर से 132 केवी की दो सर्किट लाई गई हैं। लखनऊ में सरोजनी नगर ट्रांसमिशन कई ग्रिड से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि मेट्रो के एक कन्ट्रोल सेन्टर में खराबी आई तो दूसरा चालू हो जायेगा। बिजली की एक लाइन में फाल्ट आया तो दूसरे से सप्लाई शुरू हो जाएगी। एक ट्रांसफारमर खराब हुआ तो दूसरे से काम शुरू हो जायेगा.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
गुस्से से भरे लोगों को अब नकदी नहीं, चुनाव का इंतजार-शिवपाल सिंह यादव
लखनऊ, बैंकों और एटीएम के सामने कतार में लगे लोगों के सब्र का बांध अब टूट चुका है और गुस्से से भरे लोगों को अब नकदी नहीं बल्कि चुनाव का इंतजार है। मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी पर जन भावनाओं को दर्शाते हुये यह उद्गार, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने व्यक्त किये।
शिवपाल सिंह यादव ने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी का फैसला लागू हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन हालात सुधरने की बजाए और भी ज्यादा बदतर हो गये हैं। अपना-अपना काम काज छोड़कर हर आदमी आज लाइन मे खड़ा नजर आ रहा है। नौकरीपेशा, किसान, मजदूर और व्यापारी बैंकों और एटीएम के सामने अपने पैसे निकालने के लिए कतारों में लगे हैं.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
विपक्ष लोकसभा में बोलने नहीं देता इसलिए जनसभा में करता हूं मन की बात- पीएम मोदी
बनासकांठा (गुजरात), प्रधानमंत्री ने गुजरात के डीसा में एक दुग्ध प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर दिए संबोधन में विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं देते हैं। इसलिए ही वह जनसभा में बोलकर अपना पक्ष रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब वक्त आएगा और मौका मिलेगा तो वह लोकसभा में भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैसियत से नहीं, बल्कि इस मिट्टी की संतान बनकर आए हैं। अपने भाषण में उन्होंने कैशलेस सिस्टम अपनाने की भी अपील की.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
जनसभा मे नही ,संसद में आकर हमारे सवालों का जवाब दें प्रधानमंत्री- शरद यादव
दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि विपक्ष उन्हें लोकसभा में बोलने का मौका नहीं देता इसलिए ही वह जनसभा में बोलते हैं, जबकि जदयू नेता शरद यादव ने इस बात से इंकार करते हुए बताया कि वो प्रधानमंत्री के साथ संसद में चर्चा चाहते हैं। जदयू नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री जो भी बाहर बोलते हैं उसे संसद में बोलें और इसके लिए उन्हें यहां जरूर आना चाहिए। वहीं कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि यह गलत है कि हम उन्हें सदन में बोलने नहीं देते, हम तो उनसे चर्चा करना चाहते हैं। हमारी चाहत यह नहीं है कि प्रधानमंत्री आएं, भाषण दें और चलें जाएं, बल्कि हम चाहते हैं कि वे हमारे सवालों का जवाब दें.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
नोटबंदी लागू करके मैने छोटों की ताकत बढ़ा दी है-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
बनासकांठा (गुजरात), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के डीसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि नोटबंदी से मैने छोटों की ताकत बढ़ा दी है। उन्होने सभी से ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब बैंकों की लाइन में नहीं लगा जाए, बल्कि बैंक आपके मोबाइल की लाइन में खड़ा होगा। अब बटन दबाते ही आपकी पेमेंट हो जाती है। अब चैक और कैश के दिन लद गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में इस बात की चर्चा चल रही है कि नोटों का क्या होगा। आप बताएं कि 8 नवंबर से पहले 100 के नोट की कोई कीमत थी क्या.100, 50 और 20 के नोट को कोई पूछता भी नहीं था, या यूं कहें ‘छोटों’ को कोई पूछता नहीं था। सब 1000 और 500 की बात करते थे.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टी ने बढ़ायी नकदी की किल्लत
नई दिल्ली, शनिवार से सोमवार तक बैंक बंद होने के कारण तीन दिन तक लोगों को नकदी की किल्लत से जूझना पड़ेगा। बैंक मंगलवार को खुलेंगे तब आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सभी बैंकों में लगातार तीन दिन की छुट्टी के कारण राष्ट्रीय राजधानी में बैंकों और एटीएम के सामने लगी लोगों की कतार में शुक्रवार को कोई कमी नहीं दिखी। शनिवार, रविवार और सोमवार को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर बैंकों में छुट्टी है। राजधानी दिल्ली में अधिकतर बैंकों के अंदर कैश की किल्लत और बाहर बेचैन ग्राहकों की भीड़ को देखा जा सकता है। राजधानी के एक निजी बैंक के अनुसार, तीन दिनों की छुट्टी के बाद बैंक के खुलने पर नकदी की कमी झेलनी पड़ेगी। राजधानी के अधिकांश एटीएम में नकदी की किल्लत बनी हुई है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
गजब काम किया नोटबंदी ने ….
नई दिल्ली, नोटबंदी के बाद एक महीने में राजधानी में जघन्य अपराधों में 33 प्रतिशत की कमी आई है। थानों में दर्ज मामलों के आधार पर नोटबंदी के फैसले के बाद से हर प्रकार के अपराधों में भारी कमी देखने को मिल रही है।
पिछले महीने के थानों के रिकॉर्ड के मुताबिक, नोटबंदी के बाद एक महीने में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक हथियारों के बल पर 315 कैश रॉबरी हुई हैं। पिछले साल इस तरह के दोगुने मामले दर्ज हुए थे। पुलिस अफसर भी मान रहे हैं कि लूटपाट की घटनाओं में 45 प्रतिशत की कमी रही है। पिछले एक महीने में फिरौती के एक भी मामले दिल्ली पुलिस ने दर्ज नहीं किये हैं। जबरन उगाही के मामलों में तो 55 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
भाषण देने के अलावा मोदी के पास समस्या से निपटने का कोई समाधान नहीं- ममता बनर्जी
कलकाता, नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि भाषण देने के अलावा उनके पास पटरी से उतरी इस व्यवस्था के लिए कोई समाधान नहीं है। गुजरात के बनासकांठा में मोदी के एक जनसभा को संबोधित करने के तुरंत बाद एक ट्वीट में उन्होंने कहा, मोदी बाबू जानते हैं कि नोटबंदी अब बेपटरी हो गयी है। भाषण देने के अलावा उनके पास कोई समाधान नहीं है। ममता ने गुरुवार को को कहा था कि मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश में आर्थिक संकट पैदा कर दिया है और उनके पास सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
अपनी पसंद के लोगों को दोबारा नियुक्त कर रही मोदी सरकार- कांग्रेस
नई दिल्ली, सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को लेकर विवाद के बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर वैधानिक पदों पर पद के हकदार उम्मीदवारों की जगह अपनी पसंद के अधिकारियों की नियुक्ति की कला में पारंगत होने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, मोदी सरकार ने उन लोगों को निराश करने की नीति अपनाई है, जो नियुक्ति के हकदार हैं और अपनी पसंद के लोगों को दोबारा नियुक्त कर रही है जबकि अधिकारियों में नाराजगी है, क्योंकि सरकार वरिष्ठ अधिकारियों को दरकिनार कर रही है ताकि कनिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की जा सके और सभी वैधानिक प्रक्रियाओं को विफल कर रही है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
भारत और वियतनाम ने किए परमाणु समझौते सहित चार समझौतों पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली, भारत और प्रभावशाली पूर्वी एशियाई देश वियतनाम ने आज असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी। दोनों देशों ने विमानन संपर्क को विस्तार देने, उर्जा दक्षता को लेकर संयुक्त रूप से काम करने और संसदीय सहयोग को बढ़ाने के लिए तीन अन्य समझौतों पर हस्ताक्षर किये। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और वियतनाम की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष गुयेन थी किम गान की मौजूदगी में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। वियतनामी संसदीय कार्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही गान ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
अगुस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला- त्यागी की गिरफ्तारी के बाद अब नेताओं की बारी?
नई दिल्ली, अगुस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्या अब उनके राजनीतिक आकाओं पर भी शिकंजा कसा जाएगा? क्या ये गिरफ्तारियां यूपीए की मुसीबतें बढ़ाने वाला है? नोटबंदी पर संसद में आक्रामक दिख रही कांग्रेस के तेवर क्या इसके चलते कुछ ढीले पड़ेगे?ये तमाम सवाल इसलिए अहम हो गए हैं क्योंकि इस घोटाले में सीबीआई जांच अब इसी दिशा में बढ़ती नजर आ रही है। इस बीच तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।एक अंग्रेजी समाचार चैनल के मुताबिक जांच के दौरान सीबीआई को पता चला कि त्यागी भाइयों ने रिश्वत की रकम से प्रॉपर्टी खरीदने के मकसद से बेनामी फर्म बनाई थीं। ऐसी 5 बेनामी फर्म्स का सीबीआई को पता चला है। शनिवार को अदालत में आरोपियों को पेश किया जाएगा.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
फार्मासिस्टों के लिए एक अच्छी खबर……
नई दिल्ली, ब्लड बैंक हालाँकि नेशनल एड्स कण्ट्रोल आर्गेनाईजेशन के अधीन है, पर ब्लड बैंक के लाइसेंस फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट द्वारा बनाया जाता है। ब्लड बैंकों का निरीक्षण एक तरफ स्टेट एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी के ब्लड सेफ्टी अफसर करते है तो दूसरी तरफ एफडीए के ड्रग इंस्पेक्टर। देश भर के फार्मासिस्टों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि जिस तरह मेडिकल स्टोर के लिए ड्रग लाइसेंस में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता होती है, ठीक उसी तरह ही ब्लड बैंक के लाइसेंस हेतु फार्मासिस्ट की आवश्यकता को अनिवार्य किया जा रहा हैं। सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कण्ट्रोल आर्गेनाईजेशन ने इस दिशा में प्रयास तेज किये गए हैं। इसके लिए बतौर ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में संशोधन किये जा रहे है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
चुनाव आचार संहिता की आहट से सहमे शिक्षक
प्रतापगढ़, जिले के अंदर होने वाले तबादले की चाहत पाले शिक्षक चुनाव आचार संहिता की आहट से सहम गए हैं। शिक्षकों की चाहत है की आचार संहिता लगने से पहले उनकी मुराद पूरी हो जाय। इसके लिए शिक्षकों से आवेदन लिए गए। लगभग 1100 आवेदन पत्र विभाग को प्राप्त हुए। महीनों से लिस्ट तैयार करने में विभागीय कर्मी लगे हुए हैं किन्तु अभी तक परिणाम शून्य ही दिखाई दे रहा है। इधर चुनाव आयोग द्वारा बोर्ड परीक्षा तिथियों पर रोक लगाने के कदम से शिक्षकों में यह डर सता रहा है कि अब तबादला होना मुश्किल है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
11 दिसंबर को लखनऊ में होगा, भारतीय मजदूर संघ का सम्मेलन
लखनऊ, भारतीय मजदूर संघ का सम्मेलन 11 दिसंबर रविवार को राजधानी लखनऊ के त्रिलोकनाथ हाल सभागार में आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में लखनऊ जिले के समस्त कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के मुुख्य अतिथि मजदूर संघ के क्षेत्र संगठन मंत्री (उत्तर प्रदेश़, उत्तराखण्ड, दिल्ली) अनुपम जी रहेंगे। मजदूर संघ के जिला मंत्री महेन्द्र कुमार दीक्षित ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ से समबद्ध सभी यूनियन और संगठनों के समस्त पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
जयललिता के निधन के सदमे से मृतक संख्या हुई 280, परिजनों को मिलेंगे तीन लाख
चेन्नई, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) ने शनिवार को पार्टी प्रमुख एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद सदमे से मरने वाले 203 लोगों की सूची जारी की। इसके साथ ही मृतकों का यह आकंड़ा 280 पर पहुंच गया है। पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी की गयी इस सूची में चेन्नई, वेल्लोर, थिरूवेल्लोर, थिरूवन्नामल्लई, कुड्डालोर, कृष्णगिरी, इरोड और तिरुपुर जिलों सहित राज्यभर से मरने वाले 203 लोगों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवारों को तीन लाख रुपये देने की घोषणा भी है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
राजस्थान सरकार ने किया विस्तार, डॉ. जसवंत यादव बने कैबिनेट मंत्री
जयपुर, राजस्थान मे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार ने विस्तार करते हुये दो विधायकों को कैबिनेट और 4 विधायकों को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई है। सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि हमारी टीम वैसे भी अच्छा काम कर रही थी। अब बाकी के दो साल बचे हैं, इसमें प्रदेश को आगे लेकर जाना है। इस मकसद से विस्तार किया गया है।
डॉ. जसवंत यादव और श्रीचंद कृपलानी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। राज्यमंत्री बाबूलाल वर्मा और अजय सिंह किलक का प्रमोशन कर उन्हें भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। बंसीधर बाजिया, कमसा मेघवाल और सुशील कटारा को राज्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएमओ में पांच विधायकों को संसदीय सचिव के रूप में शपथ दिला दी है। इनमें ओमप्रकाश हुड़ला, कैलाश वर्मा, राजेंद्र नागर, शत्रुघ्न गौतम और भीमा भाई शामिल हैं।जीएडी राज्यमंत्री जीतमल खांट और विधि राज्यमंत्री अर्जुनलाल गर्ग को हटा दिया गया है। दोनों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।
और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….
और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….