Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (05.01.2017)

news-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (05.01.2017)

mayawatiयूपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 100 उम्मीदवारों की सूची

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने  100 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शेष सूची कल जारी किए जाने की संभावना है। बसपा ने सभी सीटों पर टिकट वितरण का काम पहले ही पूरा कर लिया है। बसपा की सूची इसप्रकार है-बसपा ने थानाभवन से अब्दुल रॉव वारिस, शामली से मो. इस्लाम, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से सैयदा बेगम, चरथावल से नूर सलीम राणा, सहारनपुर देवबंद से माजिद अली, मनिहारन से रवीद्र कुमार, गंगोह से महिपाल सिंह, शामली के कैराना से दिवाकर देशवाल, सहरानपुर के बेहट से मो. इकबाल, नकुड़ से नवीन, सहारनपुर नगर से मुकेश दीक्षित,.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

akhilesh-yadav-09113-700x400अखिलेश की विधायकों के साथ बैठक, चुनाव आयोग को देंगे सबूत!

लखनऊ,  विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी समाजवादी पार्टी में स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। एक तरह पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां जहां मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर समस्या के समाधान में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम अखिलेश ने बातचीत के साथ अब चुनाव की तैयारियों की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने विधायकों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि अखिलेश विधायकों से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करवा सकते हैं। इसके बाद उनकी ओर से साइकिल चुनाव चिन्ह.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

akhileshअखिलेश यादव की बैठक मे, 200 से अधिक विधायक हुये शामिल

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी  में मचे महासंग्राम के बीच अभी भी कुछ नेताओं को लगता है कि पार्टी में हालात सुधर सकते हैं और वह दोबारा सरकार बनाने की स्थिति में होगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गुरूवार को अपने सरकारी आवास पर बुलायी गई बैठक में एक बार फिर 200 से अधिक विधायक शामिल हुए, वहीं मुलायम सिंह यादव के दिल्ली जाने से पहले कई कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। इन लोगों ने मुलायम से अखिलेश यादव को यूपी की कमान.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

mulayam-singhपिता-पुत्र के बीच झगड़ा ठीक नहीं, मुलायम सिंह हल निकाल लेंगे- कल्याण सिंह

लखनऊ,  राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने समाजवादी पार्टी  में मचे घमासान पर कहा कि पिता और पुत्र के बीच बगावत ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुलायम समझदार आदमी हैं, वह इसका हल निकाल लेंगे। कल्याण यहां अपना जन्मदिन मनाने आये हुए हैं। उन्होंने दो माॅल एवेन्यू स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। जब कल्याण से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीती 02 जनवरी की परिवर्तन महारैली के दौरान उनकी प्रशंसा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लखनऊ में आयोजित वह रैली उत्तर प्रदेश के इतिहास में.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

congressसोशल मीडिया पर बदतमीजी करने वालों का गिरोह चला रहे, मोदी- कांग्रेस

नई दिल्ली,  सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के समर्थकों द्वारा लगातार निशाना बनाए जाने के बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री स्वतंत्र दुनिया में पहले नेता हैं जो सोशल मीडिया पर बदतमीजी करने वालों (ट्रॉल) का गिरोह चला रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का उदय डिजिटल मीडिया में गालीगलौज और नफरत फैलाने वालों की खासी वृद्धि से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुप्त पहचान और शून्य जवाबदेही के साथ फर्जी खबरें फैलाना और जाति, धर्म, क्षेत्र, लिंग, नस्ल के आधार पर लोगों पर निशाना साधना भाजपा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

PM Modi at Anandpur Sahibगुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी की छाप हर भारतीय के दिल में- पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि गुरु गोबिंद सिंह की बहादुरी की छाप हर भारतीय के दिल में है। मोदी ने गुरु गोबिंद की 350वीं जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व में शिरकत करने के लिए पटना रवाना होने से पहले कहा, गुरु गोबिंद सिंह जी अदम्य साहस और अद्भुत ज्ञान से परिपूर्ण थे। उनकी बहादुरी प्रत्येक भारतीय के दिल और दिमाग में बसी हुई है। मोदी ने कहा, गुरु गोबिंद सिंह जी का पूरा जीवन लोगों की सेवा करने और सच्चाई.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

dhoni

भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ी

मुंबई, भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय और टी-20 टीमों की कप्तानी से भी हटने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के धोनी युग का अंत हो गया लेकिन धोनी अभी खेलना नहीं छोड़ेंगे। धोनी ने कप्तानी से हटने का फैसला कर नई मिसाल पेश की है। क्रिकेट इतिहास में धोनी का नाम भारत के ही नहीं विश्व के सफलतम कप्तानों की सूची में आता है। वन-डे में धोनी ने सबसे ज्यादा 110 मैचों में टीम को जीत दिलाई है। टी20 में टीम इंडिया धोनी की कप्तानी में 41 मैचों में जीती है। धोनी का यह फैसला हैरानी भरा रहा जिससे पूरा क्रिकेट जगत सकते में हैं। धोनी से इस्तीफे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

trainरेल हादसे रोकने के लिये, आईआईटी कानपुर ने शुरू किये नये प्रोजेक्ट्स

कानपुर,  पुखरायां व रूरा के भीषण रेल हादसों को देखते हुए आईआईटी कानपुर ने कई प्रोजेक्ट्सों पर काम करना शुरू कर दिया है। इन प्रोजेक्ट्स से टूटी पटरी, कोचों के पहियों में खराबी व सिग्नल आदि की खराबी की जानकारी हादसा होने से पहले ही चालक को हो जाएगी। आईआईटी कानपुर रेलवे में बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी मिशन फॉर रेलवी सेफ्टी नामक प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू कर दिया है। एक ऐसी डिवाइस तैयार की जा रही है जो टूटी पटरी के पांच सौ मीटर पहले ही चालक को जानकारी दे देगी। इसी तरह दूसरी डिवाइस से कोचों के पहियों में होने वाली खराबियों को भी हादसा होने से पहले सूचना दे देगी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

AIR INDIAएयर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, राजधानी एक्सप्रेस से कम किराए में करें हवाई सफर

नई दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया अब सस्ते किराए में हवाई सफर को मौका देने जा रही है। एयर इंडिया अब आपको राजधानी एक्सप्रेस से भी कम किराये में सफर कराएंगी। एयर इंडिया द्वारा यह ऑफर उन सभी रूटों के लिए उपलब्ध होगा, जिन पर राजधानी एक्सप्रेस चलती है। यह सेल शुक्रवार से शुरू हो रही है और यह 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। लेकिन याद रखें कि आपको यह ऑफर तभी मिल सकेगा, जब आप यात्रा के 20 दिन पहले अपना टिकट बुक कराते हैं। ट्रेनों के किराए को चैलेंज देने में सिर्फ एयर इंडिया ने ही अपनी स्कीम नहीं लॉन्च की.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

 

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *