Breaking News

Budget 2021-22: ममता ने कहा, जनता को धोखा देने वाला बजट है

नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021-22 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह किसान विरोधी, जन विरोधी और देश विरोधी बजट है।

सुश्री बनर्जी ने सोमवार को पेश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से लोकसभा में पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम से लेकर सरकारी बीमा कंपनियों तक सब कुछ बेच रही है। यह जनता को धोखा देने वाला बजट है।

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आम बजट को निजीकरण को बढ़ावा देने वाला करार दिया है। श्री केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा,“ यह बजट चंद बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है। ये बजट महंगाई के साथ आम लोगों की समस्याओं को बढ़ाने वाला साबित होगा।”