लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (15.01.2017)-
उत्तराखंड- समाजवादी पार्टी ने, विधान सभा चुनाव के लिये, प्रत्याशी घोषित किये
लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के लिये प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने २६ सीटों के लिये अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। घोिषत किये प्रत्याशियों की जिलेवार सूची इस प्रकार है-
हरिद्वार –
1 – भगवानपुर – सुश्री प्रेमवती देवी
2 – झवरेड़ा – सुश्री बिमला रानी
3 – ज्वालापुर – सुश्री कविता रानी
4 – हरिद्वार – ग्रामीण, श्री मुस्तफा
5 – लक्सर – नरेन्द्र गूजर
6 – मंगलौर – कुॅवर दुर्गेश प्रताप सिंह
7 – रूड़की – शेख अहमद जमा
8 – कलियर – मोहम्मद इरफार
नैनीताल –
1 – हल्द्वानी – शोएब अहमद
2 – रामनगर – फारूख खॉ
ऊधमसिंह नगर –
1 – सितारगंज – योगेन्द्र यादव
2 – किच्छा – संजय सिंह
3 – नानकमता – श्रीमती अनसूइया राणा
4 – बाजपुर – सुश्री मनीषा
आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें……
सपा- कांग्रेस के साथ, कई छोटे दल हैं गठबंधन मे, जानिये सीटों का बंटवारा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और सपा में गठबंधन हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक इसकी औपचारिक घोषणा मात्र बाकी है जो जल्द होने की संभावना है। सपा 250 और कांग्रेस लगभग 100 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। 50 सीटें सहयोगी दलों को दी जाएंगी। जिसमें रालोद, अपना दल (कृष्णा पटेल गुट) महान दल और पीस पार्टी चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस नेता के मुताबिक प्रभारी महासचिव गुलाब नबी आजाद और प्रशांत किशोर मिलकर सीट तय कर चुके हैं, जिन सीटों पर कांग्रेस को चुनाव लड़ना है।
चुनाव आयोग ने और कसे, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पेंच
नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि जिन पांच राज्यों मंे चुनाव होने हैं, वहां के मुख्यमंत्री, मंत्री और राजनीतिक तौर पर नामित लोग तब तक सांविधिक इकाइयों के समक्ष दायर अपीलों की सुनवाई नहीं कर सकते, जब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। आयोग का कहना है कि उनके फैसले मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं।
मायावती – साधारण परिवार की, असाधारण नेता
15 जनवरी 1956 को दिल्ली के एक साधारण परिवार में, जन्मी असाधारण मायावती, भारत के सबसे बड़े राज्य, यूपी की चार बार मुख्यमंत्री बनी । उनकी माता का नाम रामरती और पिता का नाम प्रभु दयाल था। मायावती के 6 भाई हैं। उन्होंने कालिंदी कॉलेज, दिल्ली, से कला में स्नातक की उपाधि ली और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से एल.एल.बी और बी. एड भी किया।
उनके पिता उन्हें आईएएस बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपना बहुत सारा वक़्त भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैय्यारी में लगा दिया। इसी दौरान उन्होंने शिक्षिका के रूप में कार्य करना शुरु किया। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक स्कूल शिक्षिका के रूप में की थी लेकिन कांशी राम की विचारधारा और कर्मठता से प्रभावित होकर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। मायावती के जीवन में कांशी राम के बढ़ते प्रभाव से उनके पिता बिलकुल भी खुश नहीं थे। उन्होंने मायावती को कांशी राम के पद चिह्न पर न चलने की सलाह दी फिर भी
आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें……
सपा, कांग्रेस नहीं सिर्फ बसपा ही रोक सकती है बीजेपी को- मायावती
रोहित वेमुला और दयाशंकर काण्ड को, बसपा कार्यकर्ता नहीं भुला सकते- मायावती
उन्होंने नोटबन्दी को एक बार फिर अपरिपक्व और बेहद जल्दबाजी में लिया फैसला बताते हुए कहा कि इससे देश के 90 प्रतिशत मेहनतकश लोग प्रभावित हुए और अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। भाजपा को विरोधियों पर आरोप लगाने का नैतिक आधार नहीं बसपा मुखिया ने कहा कि इसके विपरीत भाजपा के नेताओं और उनके करीबी धन्ना सेठों का धन पहले ही ठिकाने लगाने की चर्चा है।
मायावती ने वहीं उनकी पार्टी में रुटीन के तहत नियमानुसार जमा किए गए धन को भी सोची समझी राजनीति के तहत मीडिया में ऐसा उजागर कराया जैसे हमारा धन कालाधन हो। उन्होंने कहा कि जबकि खुद को हरिश्चन्द्र और दूध का धूला कहने वाली बीजेपी एण्ड कम्पनी ने अपना खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि
नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस मे शामिल
नई दिल्ली, पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के स्टार प्रचारक रहे नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। सिद्धू ने रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल हो गए।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर अलावा परगट सिंह भी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस परिवार में स्वागत करती है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही कह दिया था कि सिद्धू कांग्रेस में हैं और चुनाव भी लड़ेंगे। राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उनके पार्टी में शामिल होने की औपचारिकता पूरी कर ली गई।
बापू की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं करेगा देश- रॉबर्ट वाड्रा
आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें……
गठबंधन से पहले ही, डिंपल यादव- प्रियंका गांधी चुनावी प्रचार मे साथ-साथ
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के भीतर चुनाव चिह्न् को लेकर रार मची हुई है, वहीं दूसरी ओर अभी से कांग्रेस और अखिलेश गुट वाली समाजवादी पार्टी के तार जुड़ने के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। गठबंधन से पहले पहली बार मुख्यमंत्री की पत्नी व सांसद डिंपल यादव व कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी एक साथ नजर आई हैं।
उप्र के गलियारों में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और यादव परिवार की बहू डिंपल यादव के नाम से पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। इन्हें इलाहाबाद शहर के सिविल लाइंस चौराहा के सुभाष चौक पर पोस्टर में साथ देखा गया है। जिले की कांग्रेस कमेटी की ओर से एक पोस्टर
पटना नाव हादसा- मरने वालों की संख्या 24 हुई, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
पटना, बिहार की राजधानी पटना में शनिवार शाम गंगा नदी के एनआईटी घाट के पास हुई नाव दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। अभी भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
प्रशासन का दावा है कि अब और लोगों के लापता होने की सूचना नहीं है। मामले की प्राथमिकी सारण जिले के सोनपुर थाना में दर्ज कर ली गई है। पटना के जिलाधिकारी संजय कुमाार अग्रवाल ने रविवार को बताया कि शनिवार को हुई नाव हादसे में सोमवार को तीन और शव नदी से बरामद किए गए हैं, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या 24 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया, अब और किसी के लापता होने की बात सामने नहीं आई है, फिर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
लोगों को किसी प्रकार की सूचना देने के लिए एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है। इस हादसे के लेकर एक प्राथमिकी सारण जिले के सोनपुर थाना में दर्ज कर ली गई है। सोनपुर के थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में दुर्घटनाग्रस्त नाव के नविक और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, रविवार सुबह भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। डूबी नाव को