चंडीगढ़़ , पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सामान्य प्रशासन, कार्मिक, विजिलेंस, न्याय और गृह विभाग के अलावा उन सभी विभागों का कार्यभार भी देंखेंगे जो किसी को आबंटित नहीं हुये हैं।
आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मंत्रिमंडल मेेेें दूसरा स्थान रखने वाले मंत्री ब्रहम महिंद्रा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , अनुसंधान ए मेडिकल एजुकेशन, संसदीय मामलों का काम देखेंगे। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पर्यटन एवं संस्कृति , स्थानीय निकाय और साधू सिंह सोत को वन ए मुद्रणए स्टेशनरी ए अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग सौंपा गया है । तृप्त सिंह बाजवा ग्रामीण एवं पंयायत, जलापूर्ति, सफाई विभाग का कामकाज देखेंगे तथा राणा गुरजीत सिंह सिंचाईए बिजली और श्री चरणजीत सिंह को तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग मिला है ।राज्यमंत्री स्वतंत्र प्र्भार, अरुणा चौधरी स्कूल तथा उच्च शिक्षा और रजिया सुल्ताना को पीडब्ल्यूडीए सामाजिक सुरक्षा तथा महिला बाल विकास विभाग का कार्यभार सौंपा गया है ।