Breaking News

पटेल ने आई-लीग और आईएसएल की शीर्ष-4 टीमों के नए टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा

कोलकाता, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ  के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने  आई-लीग और इंडियन सुपर लीग  की शीर्ष चार-चार टीमों के साथ मिलकर एक नए टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा है। पटेल ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि इस नए टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता को एएफसी चैम्पियंस लीग और एएफसी कप मे क्रमशः जगह दी जाए।

सूत्र ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया, पटेल ने दोनों लीग की शीर्ष चार-चार टीमों के साथ नए टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव रखा है। उनके प्रस्ताव के मुताबिक इस नए टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीमों को एएफसी चैम्पियंस लीग और एएफसी कप में क्रमशः जगह देने की बात कही है।

सूत्र के मुताबिक, नए टूर्नामेंट की रूप रेखा को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा है। कोलकाता के दो दिग्गज क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल ने शनिवार को पेटल के साथ आईएसएल में खेलने को लेकर बैठक की। सूत्र के मुताबिक, पटेल ने कहा कि आईलीग स्टार नेटवर्क पर दिखाई जाएगी। उन्होंने आई-लीग क्लबों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें समान तवज्जो दी जाएगी। उन्होंने क्लबों के अगले सप्ताह फिर मिलने को कहा है।