पढ़ी-लिखी जनता ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा पाती है: शिवपाल सिंह यादव
August 14, 2016
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने युवाओं से कहा कि वे अपना अधिक से अधिक समय पढ़ाई पर लगाये। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के विकास सम्भव नहीं है। शिक्षा से ही समाज जागरूक होता है तथा शिक्षित व्यक्ति ही प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाता है। यादव ने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश को देश में सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है तो हम सभी लोगों को मिलकर शिक्षा के विकास के लिए प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में रहने वाली जनता को जागरूक करना होगा।
उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी जनता ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा पाती है तथा दूसरे लोगों को भी उसके लिए प्रेरित करती है। शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को जनसुनवाई भवन, कालीदास मार्ग, लखनऊ, में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आई जनता की समस्याओं को सुना तथा बड़ी संख्या में उपस्थित नवयुवकों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। यादव ने कहा कि इधर-उधर भटकने की अपेक्षा अपना समय पढ़ाई में लगायें। उन्होंने जनता भवन में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दियें। यादव ने फोन पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन एक निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुनें तथा अतिशीघ्र कार्रवाई भी सुनिश्चित करें ताकि जनता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि अपने कार्य-आचरण में सुधार लायें तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जनता के बीच पहुॅचाकर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। यादव ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा मुझे अवगत कराया गया कि इस अधिकारी ने लापरवाही दिखाई है या उसकी समस्याओं को अनदेखा करके टाल दिया तो उसके विरूद्ध किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही करने में मुझे कोई रोक नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हितों के लिए कटिबद्ध है। यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि जितनी भी सरकारी योजनाएं चलायी जा रही है उसका अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।