जींद, अलेवा पुलिस ने आदेशों की अवमानना कर पराली फूंकने पर शुक्रवार को एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कृषि विभाग अलेवा के अधिकारी बलजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रदूषण को देखते हुए पराली फूंकने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद गांव बिघाना निवासी किसान राजेश ने आदेशों को ताक में रखकर तीन कनाल 16 मरला में पराली को फूंक दिया।
अलेवा पुलिस ने बलजीत की शिकायत पर किसान राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।