Breaking News

पशु तस्करों के लिए सिंघम बनीं छात्र नेता नेहा यादव………

वाराणसी, पिछले कुछ समय से चर्चा में रहा बीएचयू फिर चर्चा में है लेकिन इस बार दूसरी वजह से बीएचयू की एक छात्रा ने पशु तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जो काम पुलिस को करना चाहिए वो काम यह छात्रा कर रही हैं.

अभिनेता राजपाल यादव एकबार फिर सक्रिय, मिले शिवपाल सिंह से

 अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर लगाया, सुपारी देने का गंभीर आरोप

अखिलेश यादव आज सहारनपुर मे, पश्चिम यूपी मे सपा की मजबूत के लिये ये है रणनीति..

 बीती रात बीएचयू की छात्रा नेहा यादव ने वाराणसी से ही पशु तस्करों के ट्रक का अपने साथियों के साथ पीछा किया और भदोही के नेशनल हाइवे दो स्थित लालानगर टोल प्लाजा पर पकड़ लिया और इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो ट्रकों से 35 से अधिक मवेशियों को बरामद किया. पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में भी लिया.

उपचुनाव लड़ने को लेकर, मायावती ने लिया बड़ा फैसला ?

जीएसटी की पहली तिमाही फीकी, जानिये वसूली में कितने प्रतिशत की गिरावट ?

2020 तक टेलीविजन के आधे दर्शक, मोबाइल पर देखेंगे कार्यक्रम

 देर रात हुई इस घटना में बीएचयू की छात्र नेता नेहा यादव पर जानलेवा हमला किए जाने की बात सामने आ रही है. घटना के विरोध में ग्रामीणों और छात्रों ने भदोही हाइवे जाम कर दिया. उनका आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में तस्करों ने छात्र नेता पर हमला किया. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

जानिये रेलवे बोर्ड के नए निर्देश और उठाईये फायदा

 मोदी सरकार की इस घटिया हरकत पर, देश का सर शर्म से झुका

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने, एक भारतीय संविधान पीठ को दिया नायक  का दर्जा

 छात्रों का आरोप है कि डाफी चौकी इंचार्ज के सामने छात्र नेता पर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस के सामने पशु तस्करों ने वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि बजाए पशु तस्करों को पकड़ने के, पुलिस बस तमाशा देखती रही.  पशुओं से भरे ट्रक रोककर छात्रों ने पुलिस को सूचना दी थी. ग्रामीणों और छात्रों ने 5 ट्रकों और 9 तस्करों को पकड़ा था.