नई दिल्ली, आयकर विभाग ने गीतांजलि जेम्स, उसके प्रवर्तक मेहुल चौकसी और अन्य के खिलाफ कर चोरी की अपनी जांच के सिलसिले में उनके नौ बैंक खातों पर आज रोक लगा दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने मुम्बई में विभिन्न बैंक शाखाओं में इन खातों पर आयकर अधिनियम, 1961के प्रावधानों के तहत रोक का अंतरिम आदेश जारी किया. इन खातों में करीब 80 लाख रुपये हैं।
उन्होंने बताया कि बकाया कर मांग को हासिल करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार ये खाते गीतांजलि जेम्स लिमिटेड , मेहुल चौकसी , नक्षत्र वर्ल्ड लिमिटेड तथा मैसर्स गिली इंडिया लिमिटेड के नाम से हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के जांचकर्ताओं ने मुश्किल में फंसे नीरव मोदी के खिलाफ अपनी कर चोरी जांच के तहत कार्रवाई शुरु की है तथा उनके, उनके परिवार एवं कंपनियों की 29 संपत्तियां अंतरिम रुप से कुर्क की थी एवं उनके 105 बैंक खातों पर अंतरिम रुप से रोक लगायी थी। विभाग ने विदेश में कथित रुप से अवैध संपत्तियां रखने को लेकर उनके खिलाफ नया कालाधन निरोधक कानून भी लगाया।