पणजी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के मापुसा में गुरुवार को रैली करेंगे जिसके लिए तैयारियां पूरी हो गयी हैं।
श्री मोदी गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले बोडगेश्वर मैदान में शाम पांच बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां जारी एक बयान में बताया कि जनसभा में पहुंचने वाले सभी गणमान्य लोगों के लिए समुचित इंतजाम किए जा चुके हैं। मापुसा में सभी जगह स्वागत बोर्ड लगा दिए गये हैं।
पार्टी ने कहा, “भाजपा ने चुनाव आयोग के सभी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए उपाय किए हैं। वहीं कोविड-19 से बचने के लिए उचित व्यवहार के तहत कदम उठाए गए हैं, साथ भी हम सभी से संक्रमण को दूर रखने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह करते हैं।”
गौरतलब है कि गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।