Breaking News

पीएम मोदी ने कहा,सऊदी जेल में बंद भारतीयों की रिहाई भारत की सफल कूटनीति का प्रमाण

भदोही, राजनीतिक दलों की विचारधारा को पंथों में परिभाषित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह देश की बढ़ती ताकत का असर है कि रमजान से पहले सउदी अरब की जेलों में बंद 850 भारतीयों को रिहा किया गया और विश्व बिरादरी को जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करना पड़ा।

कालीन नगरी भदोही में औराई के अलमऊ में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा “ आज दुनिया में भारत शक्तिशाली देशो में गिना जा रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक से देश खुश होता है। हमला कश्मीर में होता है तो आंसू भदोही में निकलते है और दिल कन्याकुमारी का रोता है। आज दुनिया भारत की ताकत और कूटनीति का लोहा मान रहा है। देश के 850 लोग सऊदी के जेल में बंद थे। सऊदी अरब के प्रिंस की भारत यात्रा के दौरान उनसे कहा गया कि रमजान आ रहा है,उससे पहले जेल में बंद 850 भारतीयों को छोड़ दिया जाए और रमजान से पहले सऊदी के प्रिंस ने उन 850 भारतीयों को छोड़ दिया। ”

उन्होेने कहा कि देश में चार पंथों के दल हैं। पहला नाममंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दामपंथी और चौथा हम लेकर आये हैं जो विकास पंथी है। नामपंथी यानी जो सिर्फ अपने वंश के नेता का नाम जपते हैं। वामपंथी का मायने है कि जाे विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे। दाम-दमन पंथी यानी जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे। विकास पंथी, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता हो।  मोदी ने कहा कि भाजपा विकासपंथी विचारधारा की समर्थन है, जिसके लिए दल से बड़ा देश है।

जब सिर्फ अपना और अपने परिवार का नहीं बल्कि देश का विकास करने की इच्छाशक्ति के साथ सरकारें चलाई जाती है, तो इसी तरह का परिवर्तन आता है। आज दुनिया में भारत की सफाई की बात होती है। महामिलावटी दलों ने सत्ता का पैसा बनाने के लिये इस्तेमाल किया। हमें सत्ता मिलती है तो हम सबका साथ सबका विकास करते हैं। उन्होने कहा कि 2014 से पहले जो सरकार थी उनमें भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी। पूर्व की सरकारों ने अपना और अपने परिवारों का विकास किया लेकिन अब आपके चौकीदार ने यह सब बंद कर दिया। आज गरीबों के बीच शौचालय, उज्जवला योजना जैसी चर्चा हो रही है।