लखनऊ, युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि जनता की समस्याओं को देखते हुये पुराने नोटों के उपयोग में लगने वाली बंदी को केन्द्र सरकार द्वारा एक माह के लिए और बढ़ाया जाये जिससे जनता को थोड़ी राहत मिल सके।
पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कुछ कालाबाजारियों और काले धन्धे करने वालों पर अंकुश लगाने के बजाय देश के 100 करोड़ से ज्यादा आबादी को आर्थिक मंदी के दौर में झोंक दिया है। लोग अपने पैसे का इस्तेमाल दैनिक उपभोग में नही कर पा रहे हैं, ऐसी आर्थिक आपातकाल केन्द्र सरकार की अदूरदर्शिता है। उन्होंने कहा कि किसानों के खाद बीज की खरीद के लिए पुराने नोट को प्रचलन में रखने, सरकारी दुकानों के अलावा अन्य दुकानों पर भी लेखा जोखा के साथ पुराने नोटो के माध्यम से क्रय विक्रय को अभी एक माह तक जारी रखना चाहिये जिससे किसानों और छोटे व्यापारियों को राहत मिल सके।