पुलिस ऑफिसर के रोल में फिर से नजर आएंगी रानी मुखर्जी
December 10, 2018
मुंबई, रानी मुखर्जी वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘मर्दानी’ के सीक्वल ‘‘ मर्दानी 2’’ में नजर आएंगी। मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था।
फिल्म बाल तस्करी पर आधारित थी और उसमें रानी अपराध शाखा की वरिष्ठ निरीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय बनी थीं। फिल्म के सीक्वल के निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक गोपी पुथरन हैं।
रानी ने एक बयान में कहा, ‘‘ मर्दानी, मेरे दिल के बेहद करीब है। हर कोई मुझसे मर्दानी-2 के बारे में पूछने लगा था। गोपी ने बेहतरीन पटकथा लिखी है और मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। फिल्म के अगले साल के मध्य में रिलीज होने की उम्मीद है।