पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित

जयपुर,  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए है।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के कारण रिक्त हुई इस सीट पर कराये गये चुनाव में भाजपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा तथा आज नामांकन वापसी की तारीख पर श्री सिंह को निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

श्री सिंह की जीत का प्रमाण पत्र सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने लिया।  उल्लेखनीय है कि श्री सिंह पिछली बार असम से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। लेकिन वहां कांग्रेस का बहुमत नहीं होने के कारण उन्हें राजस्थान लाया गया। श्री सिंह की जीत के साथ ही राजस्थान में कांग्रेस का राज्यसभा में खाता खुल गया।