Breaking News

प्रधानमंत्री ने की बरेली हादसे के पीड़ितों को आर्थिक सहायता की घोषणा

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बरेली में बस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने शोक संदेश में कहा कि बरेली में बस दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। उन्होंने कहा कि हादसे में लोगों की मृत्यु पर मैं दुख जताता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

पीएमओ ने बरेली में हुई दुर्घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष  से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। रविवार देर रात को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़े हादसे में 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

दिल्ली से गोंडा जा रही है रोडवेज बस बरेली में एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर होते ही बस का डीजल टैंक फट गया और दोनों गाड़ियां धू-धू कर जल उठीं। लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। इसमें सवार अधिकांश सवारी की जलने से मौत हो गई। मृतकों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं।